Home चैनपुर चार घंटे तक चला झाड़-फूंक, सर्पदंश से मृत युवक के शरीर में...

चार घंटे तक चला झाड़-फूंक, सर्पदंश से मृत युवक के शरीर में नहीं लौटे प्राण

Bihar, कैमूर: चैनपुर थाना क्षेत्र के भुवालपुर शिव मंदिर के पास गुरुवार की दोपहर एक युवक को सर्पदंश से मौत के बाद जीवित करने के लिए 4 घंटे तक लगातार झाड़-फूंक की कोशिशें की गईं। यह नजारा देखने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग-219 पर भारी भीड़ जुट गई।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

4 घंटे तक लगातार झाड़-फूंक

मिली जानकारी के अनुसार, रोहतास जिले के चेनारी थाना क्षेत्र अंतर्गत चोरही गांव निवासी लाल बहादुर पटेल के 22 वर्षीय पुत्र अनुज पटेल को बुधवार रात करीब 11 बजे जहरीले सांप ने डस लिया। परिजन तुरंत उन्हें सासाराम इलाज के लिए ले गए, जहां से डॉक्टरों ने वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई।

गुरुवार सुबह परिजनों को किसी ने बताया कि भुवालपुर शिव मंदिर के पास एक महिला झाड़-फूंक के जरिए सर्पदंश से मृत व्यक्ति को भी जीवित कर देती है। इस उम्मीद में परिजन मृत शरीर लेकर वहां पहुंचे। महिला ने लगातार चार घंटे तक झाड़-फूंक की, लेकिन कोई असर नहीं हुआ।

इस बीच ‘चमत्कार’ देखने के लिए सैकड़ों लोग हाईवे पर उमड़ पड़े। लंबे इंतजार और कोशिशों के बाद जब कोई हरकत नहीं हुई तो परिजन मायूस होकर शव को गांव वापस ले गए। बताया जा रहा है कि मृतक की शादी तीन महीने पहले ही हुई थी और वह अपने दो भाइयों में सबसे छोटा था। अचानक हुई इस घटना से परिवार गहरे सदमे में है।

Exit mobile version