ADS
Home चैनपुर कैमूर: जमीन पर कब्जा कर मांगी 2 लाख की रंगदारी, विरोध पर...

कैमूर: जमीन पर कब्जा कर मांगी 2 लाख की रंगदारी, विरोध पर दी जान से मारने की धमकी

कैमूर (बिहार) जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत खरिगांवा पेट्रोल पंप के पास जमीन पर कब्जा करते हुए 2 लाख रुपये रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। पीड़ित जमीन मालिक ने चैनपुर थाने में लिखित आवेदन देकर आरोप लगाया है कि रंगदारी न देने पर न केवल पायलिंग तोड़ी गई बल्कि बाउंड्री भी खड़ी कर दी गई और जान से मारने की धमकी दी गई।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ग्राम हाटा निवासी कौशर अली (पिता स्व. अजीज रंगरेज) ने आवेदन में बताया कि उनकी जमीन (खाता संख्या 188, खेसरा 905, रकबा दो डिसमिल) खरिगांवा पेट्रोल पंप के पास स्थित है। उसके बगल में मोहम्मद क्यामुद्दीन अंसारी की भी समान आकार की जमीन है। दोनों जमीन का दाखिल-खारिज हो चुका है और लगान भी कटता है।

आरोप है कि ग्राम हाटा निवासी मुन्ना यादव (पिता स्व. राम बच्चन यादव) ने उक्त जमीन के बदले 2 लाख रुपये रंगदारी की मांग की। रकम देने से इनकार करने पर आरोपित ने दोनों जमीन पर की गई पायलिंग उखड़वाकर हटवा दी और वहां बाउंड्री बना दी।

कौशर अली का कहना है कि जब उन्हें पायलिंग तोड़ने की सूचना मिली तो वे मौके पर पहुंचे और विरोध किया। इस दौरान मुन्ना यादव ने खुलेआम 2 लाख रुपये की मांग की और धमकी दी कि “यहां से तुरंत चले जाओ, वरना यहीं जान से मार देंगे।”

पीड़ित ने पूरे मामले की लिखित शिकायत चैनपुर थाना में दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि जमीन पर जबरन कब्जा और रंगदारी की मांग को लेकर आवेदन प्राप्त हुआ है, मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Exit mobile version