Home चांद चांद गोंई गांव के सामने से महिला का मिला शव

चांद गोंई गांव के सामने से महिला का मिला शव

Woman’s body found in front of Goni village

चांद थाना
चांद थाना

Bihar: चांद थाना के गोंई गांव के सामने से एक महिला का शव बरामद किया गया है मृतका की पहचान धरौली गांव के रामू सिंह की पुत्री ज्योति कुमारी के रूप में की गई है, मृतका विवाहित है उसके दो बच्चे भी हैं, जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम 4 बजे चंदौली बाजार से कुछ लोगों ने बोलेरो में उठाकर ज्योति कुमारी की हत्या कर शव को गोंई के सामने फेंक दिया, जिसके बाद 5:30 बजे पुलिस को सूचना मिली की गोंई गांव के सामने महिला का शव पड़ा है, जिसकी बाद पुलिस मौके पहुंची और शव का पोस्टमार्टम कर करवा के मृतका के पिता को सौंप दिया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मृतका के पिता के अनुसार उन्होंने अपनी पुत्री की शादी 2008 में चंदौली फुटिया के निवासी संजय सिंह से की थी शादी के कुछ दिन बाद ही ज्योति के साथ पति, सास, ससुर और देवर मारपीट और प्रताड़ित करने लगे थे, अत्याचार सहने के बाद भी विवाहिता किसी तरह जिंदगी जी रही थी, इसी बीच ज्योति कुमारी को एक पुत्र और एक पुत्री हुई।

ज्योति कुमारी के बड़े पुत्र अंश कुमार को ससुराल वालों ने अपने पास रख लिया, जिसके बाद ज्योति कुमारी अपने पिता के घर धरौली आ गई वह पिछले दो सालों से अधिक दिनों से अपनी पुत्री अंशिका कुमारी को लेकर अपने पिता के यहां रह रही थी, इस दौरान जीवन यापन के लिए रोजगार के लिए 2 महीने पहले वह चंदौली में रहकर ब्यूटी पार्लर सिख रही थी।

वही शव बरामदगी के बाद थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया की मृतका के पिता रामू सिंह के बयान पर मृतका के पति संजय सिंह, ससुर रंग बहादुर सिंह, देवर सुमित सिंह और सास गुलवास देवी पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है, वही थाना प्रभारी कहना है की अपराधियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

Exit mobile version