Home कैमूर दुर्गावती स्टेशन पर किया गया यार्ड रिमाॅडलिंग का कार्य

दुर्गावती स्टेशन पर किया गया यार्ड रिमाॅडलिंग का कार्य

दुर्गावती स्टेशन

Yard remodeling work done at Durgavati station

NAYESUBAH

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

kaimoor: कैमूर जिले के दुर्गावती स्टेशन पर बुधवार को यार्ड रीमॉडलिंग का कार्य किया गया, यार्ड रीमॉडलिंग के बाद स्टेशन की 44 रूट की क्षमता वाली इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम में आवश्यकता अनुसार बदलाव सफलतापूर्वक संपन्न किया गया, अब दुर्गावती स्टेशन होकर ट्रेनों का आवागमन परिवर्तन इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम के माध्यम से किया जा रहा है।

Yard remodeling work was done at Durgavati station in Kaimur district on Wednesday, after yard remodeling, the change in the electronic interlocking system of 44 route capacity of the station was done successfully as per the requirement, now the movement of trains through Durgavati station is changed due to electronic interlocking system. being done through.

यार्ड रीमॉडलिंग ओर इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम में आवश्यक बदलाव के क्रम में दुर्गावती स्टेशन पर अप लूप लाइन को ओवर लाइन की ओर विस्तार किया जा रहा है इससे मालगाड़ियों की लोडिंग, अनलोडिंग की सुविधा होगी, वही नए सिस्टम में डिफेक्टिव पाए गए वैगनों के प्लेसमेंट के लिए  90 मीटर लंबे स्टेबलिंग लाइन का भी प्रावधान है।

In order to make necessary changes in yard remodeling and electronic interlocking system, the up loop line is being extended towards over line at Durgavati station, which will facilitate loading, unloading of goods trains and 90 meters for placement of wagons found defective in the new system. There is also a provision of long stabling line.

दुर्गावती स्टेशन पर डेडीकेटेड फ्रेंड कॉरिडोर और मौजूदा भारतीय रेल नेटवर्क के बीच अस्थाई जुड़ाव को हटा दिया गया है वही पुराने पैनल को हटाकर इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम के लिए अब आधुनिक सुविधाजनक ड्यूअल विजुअल डिस्प्ले यूनिट लगाया गया है।

The temporary linkage between the Dedicated Friend Corridor and the existing Indian Railways network at Durgavati station has been removed, the old panel has been replaced with a modern convenient Dual Visual Display Unit for electronic interlocking system.

रेल प्रबंधक राजेश कुमार पांडेय की दिशा निर्देश में पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेल अवसंरचना विकास और उन्नयन के लिए रेल परिचालन क्षमता में लगातार वृद्धि का कार्य किया जा रहा है इसी क्रम में दीनदयाल उपाध्याय मंडल के दुर्गावती स्टेशन पर और अवसंरचना उन्नयन के लिए यार्ड रीमॉडलिंग का कार्य किया गया, यार्ड रीमॉडलिंग तथा इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम में बदलाव के साथ दुर्गावती स्टेशन पर क्षमता में विस्तार होगा जिससे ट्रेनों का आवागमन और सुगम होंगे।

Under the direction of Railway Manager Shri Rajesh Kumar Pandey, work is being done to continuously increase the operational capacity for development and upgradation of rail infrastructure by Pandit Deendayal Upadhyay. Work has been done, with yard remodeling and change in electronic interlocking system, capacity will be expanded at Durgavati station which will further facilitate movement of trains.

Exit mobile version