Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

जहां कुल 1480 मतदाताओं के द्वारा अपने मत का प्रयोग किया जाना था, सुबह निर्धारित समय पर मतदान प्रारंभ हुआ शाम 4:00 बजे तक 939 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया, मतदान संपन्न होने के उपरांत 6:00 बजे के करीब सभी मतदान कर्मी सुरक्षाबलों के निगरानी में चांद प्रखंड पहुंचे जहां देर शाम मतगणना प्रारंभ हुई।
- मामूली विवाद में भाई ने अपने ही भाई की कुल्हाड़ी से मार कर दी हत्या
- प्रेमिका ने प्रेमी को मिलने बुला चेहरे व शरीर पर डाला गर्म तेल, पटना रेफ़र
आपको बता दें चांद प्रखंड के बिउरी पैक्स अध्यक्ष पद के लिए पांच प्रत्याशी मैदान में थे उन प्रत्याशियों में गोविंद सिंह, कृष्णानंद सिंह, निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष अभिषेक सिंह, वीर बहादुर सिंह एवं सुदामा बिंद का नाम शामिल था।
मतगणना समाप्त होने के उपरांत बिउरी पैक्स अध्यक्ष पद के लिए गोविंद सिंह को विजय घोषित किया गया एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी व निर्वाची पदाधिकारी सह चांद सीओ नागेंद्र कुमार के द्वारा निर्वाचित प्रत्याशी को प्रमाण पत्र सौंपा गया।
इससे जुड़ी जानकारी देते हुए निर्वाची पदाधिकारी नागेंद्र कुमार के द्वारा बताया गया की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह 6:30 बजे चांद के बिउरी पैक्स के लिए मतगणना प्रारंभ हुई शाम 4:00 बजे शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हुआ जिसके उपरांत देर शाम मतगणना प्रारंभ हुई, मतगणना में गोविंद सिंह अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित हुए उन्होंने निकटतम प्रतिद्वंदी कृष्णानंद सिंह को 88 वोटों से हराया है।
- सोन नद पार कर रही नाव पलटी 6 महिलाएं लापता, 1 का शव बरामद
- ट्रक ने टेंपो में मारा जोरदार टक्कर, 3 की मौत 6 घायल
अध्यक्ष पद के लिए कुल 5 प्रत्याशी मैदान में थे, प्राप्त मतों की बात की जाए तो गोविंद सिंह 318 मत पाकर विजय घोषित हुए, कृष्णानंद सिंह को 230 मत, पूर्व पैक्स अध्यक्ष अभिषेक सिंह को 194 मत वीर बहादुर सिंह को 135 मत एवं सुदामा बिंद को 45 मत प्राप्त हुए हैं, निर्वाचित प्रत्याशी गोविंद सिंह को प्रमाण पत्र सौंप दिया गया है।
- कांग्रेस ने उपेंद्र कुशवाहा को दिया आमंत्रण कहा, आए तो स्वागत करेंगे
- मतदाताओं को ईवीएम स्थल के बाहर उपलब्ध होगी मोबाइल रखने की सुविधा