कमीशन की दवाइयां लिखने को लेकर दुकानदार के द्वारा बनाया जा रहा था दबाव
Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के ग्राम खरिगांवा में स्थित अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मियों को स्वास्थ्य केंद्र के सामने स्थित एक दुकानदार के द्वारा गाली गलौज और अभद्र व्यवहार करते हुए स्वास्थ्य विभाग की शिकायत पर चैनपुर पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है, गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान हीरा बिंद पिता लल्लू बिंद के रूप में हुई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इससे जुड़ी जानकारी देते हुए खरिगांवा अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी राजीव रंजन के द्वारा बताया गया मंगलवार दवा दुकानदार हीरा बिंद अत्यधिक शराब के नशे में आकर गाली गलौज करने लगा और हाथ पैर काटने की धमकी देने लगा स्थानीय कुछ लोगों के द्वारा समझाने बुझाने का भी प्रयास किया गया मगर फिर भी हीरा बिंद द्वारा लगातार अभद्रता की जा रही थी।
दरअसल पूरा मामला कुछ और ही है अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र खरिगांवा के बिल्कुल सटे 10 मीटर की दूरी पर हीरा बिंद की दवा दुकान है हीरा बिंद के द्वारा लगातार मांग की जाती है कि आने वाले मरीजों को बाहर की दवा लिखी जाए, जबकि स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से ही उपलब्ध करवाई जाने वाली दवाइयां आने वाले मरीजों के लिए पर्याप्त है, जिस कारण से सभी मरीजों को स्वास्थ्य केंद्र के माध्यम से ही मुफ्त में सभी को दवाइयां वितरण किया जाता है।
इसी बात को लेकर दवा दुकानदार की नाराजगी है, और लगातार दबाव बनाया जाता है ताकि बाहर की दवाइयां लिखी जा सके, इन्हीं सब बातों को लेकर मंगलवार गाली गलौज करते हुए अभद्रता की गई और हाथ पैर काटने की धमकी दी गई जिसके बाद इनके द्वारा चैनपुर सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राज नारायण प्रसाद को सूचना दी गई और एक लिखित आवेदन दिया गया, उसी आवेदन को सीएचसी प्रभारी के द्वारा फॉरवर्ड किया गया, जिसके बाद यह चैनपुर थाने पहुंचकर शिकायत किए है।
वही गिरफ्तार हीरा बिंद का कहना है कि राजीव राजीव रंजन का 5 हजार रुपए हीरा बिंद के ऊपर कमीशन का बकाया है नहीं देने पर झूठा फंसाया गया है।
इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया सीएचसी प्रभारी की सूचना पर गाली गलौज और हंगामा कर रहे एक युवक को खरिगांवा अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र के पास से पकड़ कर थाने लाया गया है पूछताछ की जा रही है मामले में एक आवेदन भी प्राप्त हुआ है, जांचों उपरांत मामले में कार्रवाई की जाएगी।