Home बिहार चक्रवाती तूफान असानी का असर, 11 और 12 मई को बिहार पहुंचने...

चक्रवाती तूफान असानी का असर, 11 और 12 मई को बिहार पहुंचने की संभावना

ns news

Bihar: चक्रवाती तूफान असानी का असर बिहार में अगले 60 घंटों में देखने को मिल सकता है, पटना के मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि बिहार के पूर्वी जिलों में इसका असर हो सकता है 11 और 12 मई को इसके बिहार पहुंचने की संभावना है नेपाल से सटे 13 जिलों में हल्की बारिश के साथ ब्रजपात की संभावना जताई गई है, मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में असानीतूफान के और तेज होने की आशंका है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

भारत मौसम विज्ञान विभाग का कहना है कि यह तूफान उत्तर पश्चिम दिशा में 16 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है यह विशाखापट्टनम से दक्षिण पूर्व दिशा में 970 किलोमीटर और 1020 किलोमीटर की दूरी पर है, वही पूरी से दक्षिण पूर्व दिशा में है, बिहार के 13 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, बांका जिलों में हल्की बारिश के साथ वज्रपात की आशंका जताई गई है।

साइक्लोन ने शनिवार को अंडमान सागर से बंगाल की खाड़ी में एंट्री की है जिसके बाद मौसम विभाग ने ओडिशा और बंगाल में आंधी बारिश की चेतावनी जारी की है, मौसम विभाग के अनुसार 10 मई को उड़ीसा के पुरी गंजाम के समुद्री तटों से तूफान टकरा सकता है जबकि इसके 11 से 12 मई तक बिहार पहुंचने के आसार हैं हालांकि बिहार पहुंचने से पहले ही यह तूफान पूरी तरह से कमजोर पड़ जाएगा, बिहार के सीमाई जिलों में इसका असर देखने को मिल सकता है यहां हल्की बारिश के साथ वज्रपात की आशंका है।

अगले 4 दिनों तक बिहार में पुरवइया हवा चलेगी, हवा में नमी कारण लोगों को लू और गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है जबकि राज्य के पूर्वी हिस्सों में 11 से 12 मई को आंशिक बादल के साथ हल्की बूंदाबांदी हो सकती है, साथ ही वज्रपात के भी आसार हैं, कृपया सावधान रहें।

Exit mobile version