Home नालंदा घर से बुलाकर व्यवसाई की गोली मार हत्या

घर से बुलाकर व्यवसाई की गोली मार हत्या

ns news

Bihar: बिहारशरीफ के दीपनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मेहर और गांव में सोमवार की सुबह बदमाशों के द्वारा एक व्यवसाई को घर से बुलाकर गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है, मृत व्यवसाय की पहचान स्वर्गीय नथनी यादव के पुत्र संतोष कुमार के रूप में की गई है स्वजनों के अनुसार संतोष कुमार को मोबाइल पर अज्ञात नंबर से सुबह 3 बजे फोन आया और यह कह कर वो अपने घर बुलाया कि उनके मुर्गी फॉर्म में लाइट कटी हुई है जिसके बाद वह घर से मोटरसाइकिल लेकर मुर्गी फॉर्म के पास पहुंचे जहां पूर्व से ही घात लगाए बैठे अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलियां दाग दी जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

जब ग्रामीण सुबह घूमने के लिए निकले तो खून से लथपथ शव को देखा जिसके बाद घटना खुलासा हुआ मृतक के भाई मिथिलेश यादव ने बताया कि जमीन विवाद में हत्या को अंजाम दिया गया है हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि किस से उनका जमीन विवाद चल रहा था, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पहुंचे जहां से पुलिस ने 4 खोखा बरामद किया है फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

बताया जा रहा है कि मुर्गी फार्म में लाइट कटने की सूचना पर संतोष जैसे हीं बाइक लेकर मुर्गी फार्म के पास पहुंचे उन्हें बदमाशों की मौजूदगी का अहसास हो चुका था वह अपनी बाइक को मुर्गी फार्म के पास लगाकर भागने की कोशिश की तभी बदमाशों ने उसपर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी, पोल्ट्री फार्म से कुछ दूरी पर जाकर बदमाशों ने सिर में, सीने में 4 गोली मार हत्या कर दी, घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश संतोष का मोबाइल भी अपने साथ लेकर चले गए, ग्रामीणों ने बताया कि संतोष कुमार गांव में मुर्गी फार्म और किराना स्टोर चला कर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा था, संतोष की दो पत्नियों से कुल पांच बच्चें हैं।

Exit mobile version