Home भागलपुर घरेलू विवाद में महिला ने केरोसिन तेल छिड़क बच्चे के साथ की...

घरेलू विवाद में महिला ने केरोसिन तेल छिड़क बच्चे के साथ की खुदकुशी

Bihar: भागलपुर जिले के इशाकचक थाना क्षेत्र के भीखनपुर गुमटी नंबर 12 के पास एक महिला ने घरेलू विवाद में केरोसिन तेल छिड़ककर अपने बच्चे के साथ खुदकुशी कर ली, जिससे गंभीर रूप से झुलसी महिला और उसके बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

भागलपुर इशाकचक थाना

मृतका की पहचान वकील प्रियरंजन सिन्हा की पत्नी बबली सिन्हा और उनके 3 वर्षीय बेटे किशोर कुमार के रूप में हुई है, बताया जा रहा है कि रस्सी पर कपड़ा फलाने को लेकर देवर और भाभी के बीच विवाद हुआ था बाद में मामला शांत होने के बाद महिला के पति कोर्ट के लिए निकल गए और घर के अन्य सदस्य बाहर बैठे थे।

इसी दौरान बबली सिन्हा छत पर पहुंची और अपने शरीर पर केरोसिन तेल छिड़क लिया, छत से नीचे आकर उसने खुद को आग लगा ली और अपने बेटे को भी गोद में ले लिया जिससे दोनों बुरी तरह से झुलस गए और जब तक कि परिजन दोनों को बचाते तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।

मृतका के पति ने बताया कि घर में मामूली बात को लेकर छोटे भाई से उनकी पत्नी कहासुनी हुई थी लेकिन वह इतना बड़ा कदम उठा लेगी है पता नहीं था, महिला के पति के द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद पुलिस मौके पहुंची और महिला और बच्चे के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए मायागंज अस्पताल भेज दिया है और घटना की जांच पड़ताल को ले चश्मदीद मृतका के बड़े बेटे और पति से पूछताछ के बाद पुलिस आगे कार्रवाई में जुट गई है।

Exit mobile version