Bihar: कैमूर जिले के कुदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बीते 15 अप्रैल को बरामद हुए अज्ञात शव की शिनाख्त सलथुआ के निवासी उमेश चौबे के पुत्र शिवम चौबे के रूप में हुई थी, इस मामले का पुलिस के द्वारा सफलतापूर्वक उद्भेदन कर लिया गया है, साथ ही इस मामले में हत्यारोपी को गिरफ्तार करते हुए हत्या में उपयोग किए जाने वाले हथियार को भी बरामद कर लिया है, गिरफ्तार हत्यारोपी की पहचान ग्राम सलथुआ के निवासी मंगल प्रसाद नट के पुत्र मिथिलेश नट के रूप में की गई है, जिसकी विस्तृत जानकारी कैमूर एसपी राकेश कुमार के द्वारा प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
कैमूर एसपी राकेश कुमार के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक ग्राम सलथुआ के निवासी शिवम चौबे का अवैध संबंध सलथुआ के ही एक महिला से था, उसी महिला का अवैध संबंध मिथलेश नट से भी था, मिथिलेश नट को महिला के साथ शिवम के प्रेम प्रसंग पर आपत्ति थी, और लगातार मिथिलेश नट के द्वारा शिवम चौबे से उक्त महिला के साथ संबंध को लेकर विरोध जताया जाता था।
इसी मामले को लेकर मिथिलेश नट के द्वारा शिवम चौबे के हत्या की साजिश रची गई एवं 14 अप्रैल, को इस घटना को अंजाम देने के लिए अपने चचेरे भाई बॉबी से मोबाइल मांगा गया, और उसी मोबाइल से मृतक शिवम चौबे को मिलने के लिए गांव के बाहर बुलाया, जब मौके पर शिवम चौबे पहुंचे तो सर्वप्रथम गला दबाकर हत्या की गई, जिसके बाद हसुआ से शिवम चौबे के पेट को फाड़ दिया, शव की पहचान ना हो जिसके लिए मुंह पर मोबील पोत दिया, जिसके बाद पास के ही पोखरे में मृतक युवक का मोबाइल एवं हत्या में उपयोग किए गए हथियारों को फेंक दिया, और हत्या के दूसरे दिन बॉबी को मोबाइल वापस कर दिया गया, ताकि जांच के दौरान भेद खुले भी तो बॉबी ही पकड़ाए।
इस मामले के उद्भेदन के लिए कैमूर एसपी के द्वारा मोहनियां एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया, जिसमें कुदरा थानाध्यक्ष शशि भूषण कुमार एसआई सचिन कुमार एवं प्रभारी डीआईयू के संतोष कुमार वर्मा को शामिल करते हुए अनुसंधान प्रारंभ हुआ, अनुसंधान में यह पाया गया कि घटना की तिथि को मृतक के मोबाइल पर सबसे आखरी कॉल मिथिलेश नट का ही गया था।
जिसके उपरांत कॉल डिटेल के आधार पर मिथिलेश नट को गिरफ्तार कर पूछताछ किया जाने लगा तो पूरे मामले का उद्भेदन हुआ एवं हत्या में मिथिलेश नट के द्वारा अपनी संलिप्तता स्वीकार की गई, पूछताछ के दौरान मिथिलेश नट के द्वारा स्पष्ट रूप से बताया गया जिस महिला के साथ मिथिलेश नट का प्रेम संबंध था उसी महिला के साथ शिवम चौबे का भी प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसे लेकर मिथिलेश नट के द्वारा आपत्ति भी जताई गई थी।
मगर शिवम चौबे नहीं माना जिसके बाद इस घटना को अंजाम दिया गया, इस मामले में गिरफ्तार हत्यारोपी के निशानदेही पर एक देसी कट्टा, एक कारतूस, घटना में प्रयुक्त हथियार (हसुआ) मृतक का मोबाइल एवं घटना में प्रयुक्त दो मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं, गिरफ्तार मिथिलेश नट शराब के मामले में वर्ष 2017 में भी जेल जा चुका है, मिथिलेश नट के अन्य अपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है, उक्त घटना के उद्भेदन में शामिल सभी पुलिस कर्मियों को पुरस्कृत किया जाएगा।