Home मुजफ्फरपुर ग्रामीण चिकित्सक की हत्या आक्रोशित लोगों ने आरोपी को भी पीटकर मार...

ग्रामीण चिकित्सक की हत्या आक्रोशित लोगों ने आरोपी को भी पीटकर मार डाला

Bihar: मुजफ्फरपुर जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पहाड़चक गांव में रविवार की देर शाम ग्रामीण चिकित्सक बच्चा किशोर दुबे की गला रेत कर हत्या कर दी गई, घटना घर से दवा दुकान जाते समय घटित हुई जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने हत्या के आरोपी लालमोहन मांझी को एक पत्थर से कुचकर मार डाला, हत्या के बाद आरोपित के घर पर तोड़फोड़ भी की गई, डीएम और एसएसपी को बुलाने की मांग करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने से रोक दिया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NAYESUBAH

सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष मुकेश कुमार और अन्य पुलिस पदाधिकारी ने आक्रोशित लोगों को समझाया और काफी मशक्कत के बाद रात 9 बजे शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा सका, पुलिस ने आरोपित के शव को भी कब्जे में ले लिया है साथ ही इलाके से आधा दर्जन संदिग्धों को भी हिरासत में लिया है, इन सभी से पूछताछ कर आगे कार्रवाई की जा रही है, फिलहाल गांव में तनाव को देखते हुए थानाध्यक्ष के साथ काफी संख्या में पुलिसकर्मी घटनास्थल पर कैंप कर रहे हैं, घटना की पुष्टि करते हुए मोतीपुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है कानून हाथ में लेने वाले को पहचान कर आगे कार्रवाई की जा रही है।

बताया जा रहा है कि लालमोहन मांझी ने 6 माह पूर्व भी ग्रामीण चिकित्सक पर जानलेवा हमला किया था तब वह बच गए थे, ग्रामीणों के अनुसार बच्चा किशोर दुबे की पहाड़चक चौक पर दुकान व मकान हैं, घर से निकलकर दुकान जाने के दौरान लालमोहन मांझी ने घेर लिया और जमीन पर पटक कर गला काट कर उनकी हत्या कर दी, घटना की जानकारी मिलते ही इलाके के लोग भी उग्र हो उठे और आक्रोशित लोगों ने आरोपित को पकड़ लिया, उसकी भी हत्या कर शव को गायब कर दिया जिसे पुलिस ने मक्के के खेत से बरामद किया है, वही लालमोहन के पत्नी के भी घर से लापता होने की खबर बताई जा रही है उसकी भी तलाश पुलिस कर रही है, देर रात एसएसपी जयंत कांत भी घटनास्थल पहुंचे और घटना की जानकारी ली।

Exit mobile version