Home पटना बच्चे के सिर काट कर हत्या के बाद हाईटेंशन टावर पर चढ़ा...

बच्चे के सिर काट कर हत्या के बाद हाईटेंशन टावर पर चढ़ा आरोपित भीड़ ने की पीट-पीटकर हत्या

विक्षिप्त का शव

Bihar: पटना के पुनपुन में शनिवार को एक 12 साल के बच्चे की गला काटकर हत्या के बाद आरोपी बिजली की हाईटेंशन टावर पर चढ़ गया, 5 घंटे तक और टावर पर चढ़ा रहा, भीड़ ने टावर पर चढ़े आरोपी को पत्थर मारे जिससे वह नीचे गिर गया और लोगों ने उसे पीट-पीटकर मार डाला, सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन भीड़ ने पुलिस को खदेड़ दिया पुलिस पर भी पथराव किया गया जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हुए हैं पुलिस का कहना है कि आरोपी युवक मानसिक तौर पर विक्षिप्त था हालांकि आरोपी की पहचान नहीं हो पाई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

बच्चे के सिर काट कर हत्या के बाद हाईटेंशन टावर पर चढ़ा भीड़ ने की पीट-पीटकर हत्या

घटना के बाद कुछ लोगों ने पुलिस टीम पर पथराव किया जिसमें कई पुलिसकर्मी को चोट आई है बचाव में पुलिस के द्वारा भी एयर फायरिंग भी की गई, बताया जा रहा है कि बच्चा पुनपुन थाना क्षेत्र के अलाउद्दीनचक का रहने वाला बब्बन सिंह का बेटा गोलू कुमार है, घटना के बाद पुलिस ने आरोपी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है आक्रोशित लोगों के द्वारा सड़क जाम कर दिया गया था लेकिन पुलिस ने जाम हटवाया।

बच्चे के सिर काट कर हत्या के बाद हाईटेंशन टावर पर चढ़ा भीड़ ने की पीट-पीटकर हत्या

पटना से सिटी एसपी ईस्ट, सचिवालय ASP समेत कई और थानों की टीम की पुलिस पहुंची और लोगों को समझाने बुझाने का काम किया, स्थानीय लोगों का कहना है कि आरोपी शुक्रवार की शाम से वहां उत्पात मचा रहा था कल शाम में भी उसने गाड़ी में घुसकर हंगामा किया था और उसका शीशा फोड़ दिया था।

देखिये वीडियो।

पुलिस को सूचना दी गई थी लेकिन पुलिस ने कुछ नहीं किया, वही गोलू को उसके पिता ने खेत में नीलगाय भगाने के लिए भेजा था वह खेत केबिन में सो रहा था इसी दौरान सिरफिरे ने कुदाल से मारकर उसका सिर काट दिया, बगल में मकान बन रहा था वह लोग दौड़े तब तक आरोपित का टावर पर चढ़ गया उसके हाथ में हसुआ और खुरपी था, पुलिस फिर आई लेकिन 3 घंटे तक वहीं खड़ी रही लोगों ने पत्थर फेंके जिसके बाद वह ऊपर से कूद गया और मर गया।

Exit mobile version