Home कैमूर गंगा पर निर्माणाधीन पुल गिरने पर प्रेम कुमार ने सरकार पर साधा...

गंगा पर निर्माणाधीन पुल गिरने पर प्रेम कुमार ने सरकार पर साधा निशाना

ns news

Bihar: कैमूर पहुंचे बिहार विरासत समिति के प्रेम कुमार ने भागलपुर-खगड़िया को जोड़ने वाले गंगा नदी पर निर्माणधीन पुल ढहने करने के बाद सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि भ्रष्टाचार में लिप्त होने कारण पुल गिर गया अगर चालू होने के बाद गिरा होता तो बहुत बड़ा हादसा हो सकता था ऐसे में पथ निर्माण मंत्री तेजस्वी यादव को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

प्रेम कुमार ने कहा कि गंगा नदी पर भागलपुर-खगड़िया को जोड़ने वाला जो पुल बन रहा था वह गिर जाना काफी दुखद है, जवाबदेही सरकार पर है सरकार की लापरवाही से यह पुल गिरा अगर बनकर तैयार हो जाता और इतनी बड़ी घटना होती तो कई लोगों की जान जा सकती थी पथ निर्माण मंत्री को इस्तीफा देना चाहिए क्योंकि इसमें व्यापक भ्रष्टाचार हुआ है, इसकी जांच होनी चाहिए।

सरकार को समीक्षा करना चाहिए कि आखिर वैसे एजेंसी को काम सरकार क्यों दे रही है, जिनके पास गुणवत्ता और क्षमता का अभाव है, बनने से पहले ही पुल गिर जा रहा हो पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच हो एजेंसी को ब्लैक लिस्ट करना चाहिए पुल निर्माण में क्वालिटी का अभाव हुआ होगा तभी इतना बड़ा हादसा हुआ है।

Exit mobile version