Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम नंदना में एक घर शादी समारोह के दौरान डेयरी संचालक के द्वारा उपलब्ध करवाए गए खोवा पनीर दही आदि की खराब क्वालिटी पर की गई शिकायत से नाराज डेरी संचालक द्वारा मारपीट करने का मामला सामने आया है मामले को लेकर चैनपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज हुई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
चैनपुर थाने में दिए गए आवेदन में ग्राम नंदना के निवासी मनोज कुमार पिता रामू सिंह चौहान के द्वारा बताया गया है 5 जून 2023 की तिथि को उनके घर शादी का कार्यक्रम था, जिसके लिए गांव के ही डेयरी चलाने वाले व्यक्ति नीरज यादव पिता शिवपरसन यादव को खोवा पनीर दही आदि के लिए आर्डर दिया गया था।
नीरज यादव ने जो सामग्री उपलब्ध करवाई उसे हलवाई के द्वारा खराब बताया गया, जिसकी शिकायत मनोज कुमार के चाचा बदामू चौहान के द्वारा नीरज यादव से की गई, जिस पर नीरज यादव के द्वारा गाली गलौज किया जाने लगा और लाठी डंडे से मारपीट की जाने लगी जिसमें बदामू यादव का सर फट गया एवं शरीर के कई हिस्से में चोटे आई।
मामले में थानाध्यक्ष संजय कुमार के द्वारा बताया गया मारपीट के मामले को लेकर घायल व्यक्ति का चैनपुर सीएचसी में इलाज करवाया गया है, मामले में प्राप्त आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए कार्रवाई की जा रही है।