Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक सुनसान इलाके में लाकर दिल्ली के एक ट्रक मालिक से ऑक्शन का माल बेचने का झांसा देते हुए 3 लाख 65 हजार रुपए की ठगी कर लेने की बात सामने आई है, जिसके बाद मामले को लेकर चैनपुर थाने में फर्द बयान पर प्राथमिकी दर्ज हुई है। इस मामले को लेकर राजस्थान थाना रैनी, जिला अलवर, ग्राम लेपाल के निवासी रहीश खान पिता दीनदयाल खान ने जानकारी देते हुए बताया है 23 अप्रैल 2025 को ट्रक मालिक फारुख खान पिता उरमाल खान के द्वारा फोन से सूचना दी गई की ऑक्शन का माल चंदौली से उठाना है। आप लोग ट्रक लेकर आ जाइए, मलिक के सूचना पर रहीश खान चालक को लेकर चंदौली 24 अप्रैल 2025 की शाम 6 बजे पहुंचे जहां मलिक के छोटे भाई बरकत खान वहां मौजूद थे साथ में एक अर्टिगा गाड़ी पर कुछ अन्य लोग साथ में थे।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

उन लोगों ने बताया कि मेरा एक आदमी ट्रक में बैठकर जहां से माल लोड करना है वहां तक जाएगा माल लोड होने के बाद आप लोग माल लेकर चले जाइएगा, इस तरह संबंधित व्यक्ति के द्वारा सुनसान इलाके में स्थित एक धर्म कांटा पर लेकर गाड़ी को रुकवाया गया और कहा गया कि पहले गाड़ी का वजन करवा लीजिए उसके बाद माल लोड होगा, इसके बाद संबंधित व्यक्ति के द्वारा किसी को फोन पर बुलाया गया, फोन करने पर दो लोग स्लेटी रंग के स्विफ्ट कर से पहुंचे, और बोले कि जहां ट्रक लेकर जाना है वहां तक ट्रक पहुंच पाएगा या नहीं, ड्राइवर साथ में चलकर देख ले उसके बाद गाड़ी ले जाया जाएगा, और ड्राइवर को साथ में लेकर चले गए, इसके कुछ देर के बाद ही शेष बचे दो लोगों के द्वारा हथियार दिखाकर कहा गया कि अपने मालिक को फोन करके बोलो की गाड़ी पर माल लोड हो गया है पेमेंट कर दे हथियार के डर से रहीम खान के द्वारा कह दिया गया कि माल लोड हो गया है।
जिसके कुछ देर बाद फोन आया की पेमेंट हो गया है, पेमेंट होने के बात सुनते हैं सभी लोग रहीश खान को सड़क पर छोड़कर भागने लगे तभी पुलिस की गाड़ी नजर आई दौड़कर रहीश खान पुलिस के पास पहुंचे और सारी बात बताएं जिसके बाद पुलिस के द्वारा चंदौली से साथ आए व्यक्ति को पकड़ लिया गया, पुछताछ में उसने अपना नाम संतोष खरवार पिता राम आशीष खरवार भभुआ वार्ड संख्या तीन का निवासी बताया, पूछताछ में उसके द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक उनके साथ सुरेश बिंद पिता रामलाल बिंद ग्राम भदौरा कैमूर एवं विकास दुबे पिता स्वर्गीय अरुण दुबे ग्राम कसेर थाना भगवानपुर एवं एक अन्य व्यक्ति सुरेश बिंद बताया, वहीं घटना के बाद जब मालिक से बात की गई तो मालिक के द्वारा बताया गया 3 लाख 55 हजार कैश एवं विकास दुबे नाम के व्यक्ति के द्वारा 10 हजार अपने मोबाइल फोन के माध्यम से पेमेंट लिया गया है। वहीं इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद के द्वारा बताया गया, ऑक्शन का माल बेचने का झांसा देकर की गई ठगी के मामले में एक व्यक्ति संतोष खरवार पिता स्वर्गीय राम आशीष खरवार को गिरफ्तार कर लिया गया है उनसे पूछताछ की जा रही है उस आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Post Views: 9