कैमूर (भभुआ): विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में सुरक्षा व्यवस्था को सख्त बनाते हुए कैमूर पुलिस ने बुधवार को विशेष अभियान चलाया। इसी दौरान चैनपुर थाना क्षेत्र के रामगढ़ गांव में गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में पुलिस ने दो अवैध हथियार और पाँच जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। कार्रवाई के दौरान एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है, जबकि कुख्यात अपराधी अजीत यादव मौके से फरार हो गया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

पुलिस सूत्रों के अनुसार, फरार अजीत यादव पूर्व के कई आपराधिक मामलों में शामिल रहा है और हाल ही में जेल से रिहा हुआ था। गांव में उसके द्वारा फिर से हथियार लहराने और लोगों को डराने-धमकाने की सूचना मिल रही थी। इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस की टीम ने उसके घर पर छापेमारी की। हालांकि, अजीत यादव भागने में सफल रहा, लेकिन उसका भाई सुजीत यादव गिरफ्तार कर लिया गया।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक एकनाली राइफल, एक दोनाली राइफल और पाँच जिंदा कारतूस बरामद किए। गिरफ्तार सुजीत यादव से पुलिस पूछताछ कर रही है, ताकि अजीत यादव के ठिकाने और उसके आपराधिक नेटवर्क का पता लगाया जा सके।
भभुआ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) मनोरंजन भारती ने बताया कि फरार आरोपी अजीत यादव पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित है। वह हाल ही में जेल से छूटकर गांव लौटा था और फिर से आपराधिक गतिविधियों में शामिल होने की सूचना मिली थी। इसी सूचना के आधार पर छापेमारी की गई।
एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस टीम लगातार छापेमारी कर रही है और बहुत जल्द अजीत यादव को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि चुनाव के मद्देनजर जिले में अवैध हथियारों के खिलाफ अभियान तेज किया गया है ताकि मतदान शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो सके।
इस कार्रवाई से क्षेत्र में दहशत फैल गई है, वहीं स्थानीय लोग पुलिस की तत्परता की सराहना कर रहे हैं।