Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड कार्यालय के सामने गुरुवार कृषक उत्पादन संगठन एफपीओ चैनपुर का उद्घाटन कैमूर एलडीएम सुभाष चंद्र एवं केंद्र सरकार के कृषि मंत्रालय के प्रतिनिधि अवधेश चतुर्वेदी सहित अन्य पदाधिकारियों के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
आयोजित उद्घाटन समारोह में अनुमंडल कृषि पदाधिकारी मनीष कुमार सिंह, आत्मा सहायक निर्देशक प्रक्षेत्र सुजीत कुमार, पीएनबी आरसेटी के निर्देशक मनोज कुमार सहित चैनपुर बीडीओ अजाजुद्दीन अहमद, सीओ उपेंद्र कुमार सिंह एवं चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी मौजूद रहे, आयोजित उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता एवं संचालन संजय सिंह के द्वारा किया गया।
जिसके बाद मौजूद पदाधिकारियों के द्वारा चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायत से आए किसान एवं पैक्सध्यक्ष को संबोधित करते हुए कृषि उत्पादन संगठन से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई, केंद्र सरकार के द्वारा संचालित एफपीओ के विषय में विस्तार से बताया गया, किसान इससे कैसे लाभ प्राप्त कर सकते हैं जिसके विषय में लोगों को समझाया गया है।
कृषक उत्पादक संगठन से संबंधित जानकारी देते हुए चैनपुर कृषक उत्पादन संगठन के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर के सदस्य सुरेंद्र प्रताप सिंह के द्वारा बताया गया केंद्र सरकार के माध्यम से संचालित कृषक उत्पादन संगठन एफपीओ के द्वारा कृषि के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव लाने की शुरुआत की गई है, जिसके तहत चैनपुर प्रखंड के सभी पंचायतों में किसानों का समूह बनाया जा रहा है, प्रत्येक समूह में 10 किसान हैं, समूह बनाने के दौरान इन बातों को विशेष रुप से ध्यान दिया जा रहा है कि एक समूह में एक तरह की फसल उत्पादन करने वाले किसान रहे, ताकि उन किसानों को उससे संबंधित सभी सुविधाएं सुचारू तरीके से उन्हें उपलब्ध करवाई जा सके।
चैनपुर प्रखंड क्षेत्र में अब तक 46 समूह बनाए गए हैं, कृषक उत्पादन संगठन के माध्यम से समुह के किसानों को समय से खाद और बीज उपलब्ध करवाया जाएगा, साथ ही तैयार फसल को ससमय खरीदने का कार्य किया जाएगा, इस संगठन का उद्देश्य प्रधानमंत्री के द्वारा निर्धारित किया गया लक्ष्य, किसानों के आय को दोगुना करने का कार्य किया जाना है।
इस मौके पर जगरिया पैक्स अध्यक्ष संजय कुमार पांडे, अमांव पैक्स अध्यक्ष बबलू श्रीवास्तव, संगठन के सीओ सोनी कुमारी बोर्ड ऑफ डायरेक्टर के मेंबर अशोक कुमार सिंह, वीरेंद्र सिंह, हरिओम चौबे, विक्की सिंह, सुरेंद्र प्रताप सिंह सहित काफी संख्या में चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के किसान मौजूद रहे।