Home चैनपुर रबी फसल महोत्सव कार्यक्रम में किसानों को एक दिवसीय प्रशिक्षण

रबी फसल महोत्सव कार्यक्रम में किसानों को एक दिवसीय प्रशिक्षण

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड मुख्यालय के परिसर में गुरुवार प्रखंड कृषि कार्यालय के माध्यम से रवि महा अभियान के तहत किसानों को एक दिवसीय प्रशिक्षण देने का कार्य किया गया है, जिसका उद्घाटन भभुआ अनुमंडल कृषि पदाधिकारी मनीष कुमार सिंह, चैनपुर बीडीओ अजाजुद्दीन अहमद एवं प्रखंड कृषि पदाधिकारी परमात्मा सिंह, परियोजना निर्देशक नवीन कुमार सिंह, कृषि विज्ञान केंद्र से आए कृषि वैज्ञानिक अमित कुमार सिंह के द्वारा संयुक्त रुप से किया गया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NAYESUBAH

आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में काफी संख्या में किसान मौजूद रहे प्रशिक्षण के दौरान कृषि वैज्ञानिक अमित कुमार सिंह के द्वारा फसलों की बुवाई उसमें लगे रोगों पर कीटनाशक दवा के छिड़काव आदि के विषय में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई, मसूर, सरसों, चना, मटर, सूर्यमुखी आदि रवि फसलों को कम लागत में अधिक उत्पादन कैसे करें जिसकी विधिवत जानकारी दी गई, कृषि वैज्ञानिक के द्वारा किसानों से अपील करते हुए जैविक खेती अपनाने को कहा गया, वैज्ञानिकों के द्वारा बताया गया इस विधि से कम लागत से अधिक उपज किसान प्राप्त कर सकते हैं।

मौके पर मौजूद प्रखंड कृषि पदाधिकारी परमात्मा सिंह के द्वारा लोगों को संबोधित करते हुए कहा गया सरकार के द्वारा किसानों के लिए कई लाभकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं, प्रखंड कृषि कार्यालय के माध्यम से लगातार यह प्रयास किया जाता रहा है कि सरकार द्वारा संचालित लाभकारी योजनाओं को सभी किसानों तक शत-प्रतिशत पहुंचाया जा सके, आगे भी कृषि कार्यालय के माध्यम से लगातार इस तरह के कार्य जारी रहेंगे, अगर किसानों को किसी तरह की कोई परेशानी या दिक्कत होती है तो वह सीधे प्रखंड कृषि पदाधिकारी से मिलकर अपनी बातों को रख सकते हैं, उनकी समस्याओं का समाधान होगा।

प्रखंड कृषि पदाधिकारी के द्वारा लोगों से अपील करते हुए कहा गया किसान अपने खेतों में फसल के अवशेष को ना जलाएं इससे खेतों की उर्वरक क्षमता तो प्रभावित होती ही है साथ ही वातावरण भी दूषित होता है, दूषित हवा के उपयोग से सभी जीव जंतु के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ता है जिससे अनेक तरह की बीमारियां होती हैं, सहित कई बातें कही गई, मौके पर संजय कुमार सिंह, रजनीश कुमार सिंह, प्रवीण कुमार सिंह, प्रभाकर पांडे, सोनू कुमार सिंह, संदीप कुमार मौर्य, अनुपम पांडे सहित काफी संख्या में किसान मौजूद रहे।

 

Exit mobile version