Home रोहतास मैट्रिक परीक्षार्थी के हत्या मामले में पुलिस ने आरोपित को किया गिरफ्तार,...

मैट्रिक परीक्षार्थी के हत्या मामले में पुलिस ने आरोपित को किया गिरफ्तार, पिस्तौल बरामद

Bihar: रोहतास जिले के धौडाढ थाना क्षेत्र अंतर्गत एक दिन पूर्व एक मैट्रिक के परीक्षार्थी की गोली मार हत्या कर दी गई थी। जिस मामले में पुलिस के द्वारा एक नाबालिक लड़के को गिरफ्तार किया गया है, साथ ही पुलिस ने गिरफ्तार नाबालिक लड़के के पास से हत्या में प्रयुक्त पिस्तौल भी बरामद कर लिया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS News वही इस मामले के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए रोहतास एसपी रौशन कुमार ने बताया कि हत्या के आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपित ने इस वारदात को अंजाम देने के लिए 6 हजार में पिस्टल ख़रीदा था। आरोपित पिछले दो दिनों से पिस्तौल लेकर परीक्षा केंद्र जा रहा था तथा परीक्षा केंद्र के पास ही एक झाड़ी में पिस्टल को छुपा कर रखा था। वही मौका मिलते ही कल शाम उसने ऑटो सवार लड़कों पर फायरिंग शुरू कर दी। किन्तु आरोपित का जिस लड़के से दुश्मनी था, गोली उसे न लगकर गोली उसी ऑटो में सवार अमित कुमार को लग गई और उसकी मौत हो गई।

वही जब आरोपित से पूछताछ की गई तो उसने बताया की उसके विद्यालय में पिछले डेढ़ साल से कुछ लड़के उसे परेशान कर रहे थे। बेवजह उसके साथ मारपीट की जाती थी। जिससे परेशान होकर उसने इस वारदात को अंजाम देने का षड्यंत्र रचा। किन्तु दुर्भाग्यवस गोली अमित कुमार नामक लड़के को लग गई और उसकी मौत हो गई। वह अमित कुमार को मारना नहीं चाहता था। साथ ही एसपी ने ये भी बताया कि आज सुबह जिन लोगों ने डेहरी के सुअरा में सड़क जाम कर हंगामा किया था। उसमें ज्यादातर वही लड़के थे, जो फायरिंग करने वाले बालक को परेशान किया करते थे ।

 

Exit mobile version