Home जमुई 3 वर्ष के बच्चों को लेकर फरार हुई महिला

3 वर्ष के बच्चों को लेकर फरार हुई महिला

घटना के बाद दवा दुकान पर पूछताछ करती पुलिस

Woman absconding with 3-year-old children from medical store in Jamui

बच्चे को लेकर जाती नकाबपोश महिला
बच्चे को लेकर जाती नकाबपोश महिला

Bihar: जमुई जिले के महिसौड़ी-महाराजगंज स्थित सोमवार की दोपहर 1 बजे राज मेडिकल के समीप से एक 3 वर्षीय बच्चा गायब हो गया, गायब बच्चे की पहचान सदर थाना क्षेत्र के मंझवे गांव निवासी मुहम्मद नूरुद्दीन के 3 वर्षीय पुत्र मुहम्मद नजस्सिर के रूप में हुई है, बच्चे को परिजन द्वारा इधर-उधर ढूंढने के बाद भी जब कुछ पता नहीं चला।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

उन्होंने इसकी सूचना टाउन थानाध्यक्ष चंदन कुमार को दी, जिसके बाद घटनास्थल पहुंचकर पुलिस द्वारा परिजन से मामले की विस्तार पूर्वक जानकारी ली गई, वही मेडिकल के आसपास की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की भी गहन जांच की गई, इस दौरान बच्चों को लेकर जाते हुए एक महिला और एक पुरुष की हरकत कैमरे में कैद दिखी, जिसकी जांच पुलिस द्वारा की जा रही है।

जानकारी के अनुसार दोपहर 1 बजे ग्लैमर बाइक से एक महिला और एक पुरुष राज मेडिकल पर दवा लेने आए थे, पुरुष की गोद में पहले से ही तकरीबन 3 वर्ष का बच्चा था, फिर महिला द्वारा राज मेडिकल के दुकान के बगल में खड़े उक्त बच्चे को गोद में उठाकर पुनः मेडिकल दुकान आई, इस दौरान राज मेडिकल के संचालक द्वारा उक्त बच्चे के बारे में महिला से दो बार भी पूछा भी गया, लेकिन महिला ने कुछ नहीं बताया और फिर बाइक पर बच्चे को बैठा कर महाराजगंज की ओर चली गई।

इस दौरान यह सारी घटनाएं आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, अब पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बच्चा चोर की पहचान में जुटी है, जानकारी के मुताबिक मुहम्मद रुस्तम अपने 3 वर्षीय भतीजे को डॉक्टर के पास इलाज करवाने जमुई आए थे, उसके बाद भी अपने भतीजे को राज मेडिकल के बगल में विमला विवाह भवन स्थित एक रेडीमेड दुकान में बैठा कर किसी काम से बगल में गए थे, तकरीबन 15 मिनट के बाद ही काम कर जब दुकान पर लौटे तो देखा बच्चा गायब है, जिसके बाद हर तरफ खोजबीन की गई, लेकिन बच्चे का देर शाम तक कुछ पता नहीं चला।

वही इस संबंध में जमुई एसडीपीओ डॉ राकेश कुमार ने बताया कि बच्चा चोरी का एक मामला संज्ञान में आया है, घटनास्थल पर पुलिस गई थी, चोर की हरकत कैमरे में भी कैद हुई है, जल्द ही नकाबपोश चोर का पर्दाफाश कर बच्चे की बरामदगी कर ली जाएगी, पुलिस बच्चे की बरामदगी को लेकर छानबीन में जुटी हुई है।

Exit mobile version