Home गोपालगंज किन्नर की हत्या मामले में आरोपी गिरफ्तार, प्रेमी ने जुर्म किया स्वीकार

किन्नर की हत्या मामले में आरोपी गिरफ्तार, प्रेमी ने जुर्म किया स्वीकार

ns news

Bihar: गोपालगंज जिले के फुलवरिया प्रखंड के श्रीपुर ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत किन्नर की हत्या मामले में पुलिस ने खुलासा किया है, पुलिस ने बताया कि किन्नर के प्रेमी ने उसकी हत्या की थी, आरोपी प्रेमी मनु साह ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है वही पुलिस ने इस मामले का खुलासा 7 दिन बाद किया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

मृतक प्रिया श्रीपुर ओपी क्षेत्र के मिश्र बतरहा गांव की रहने वाली थी वह गोपालगंज में संजय सिंह के मकान में किराए पर रहती थी 26 जुलाई को मृतक प्रिया ने अपने प्रेमी मनु को अपने कमरे में बुलाया इसी दौरान किसी बात को लेकर बहस हुई फिर प्रेमी ने धारदार चाकू से उसका गला रेतकर हत्या कर दी आरोपी मनु ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि किन्नर प्रेमिका से पिछले तीन साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था बीच में एक साल के लिए वह बाहर चली गई थी फिर कुछ समय पहले गांव वापस आई उसने मुझसे संपर्क किया मुझे मिलने के लिए बुलाया।

वो पैसे मांगती थी मैं नहीं दे पाता था, इसलिए वह मुझसे दूर हो रही थी दूसरे उसे 5 हजार देते थे तो वो कहती थी कि तुम भी दो 26 जुलाई को उसने मुझे अपने किराए के मकान में मिलने बुलाया था कुछ देर बात हुई फिर बहस होने लगी मनु ने बताया कि वह प्रिया से परेशान हो गया था इसी चक्कर में उसने किन्नर को मौत के घाट उतार दिया, वही हत्या में यूज चाकू और बाइक भी बरामद कर लिया गया है।

एसपी स्वर्ण ने बताया कि तकनीकी और मानवीय अनुसंधान के माध्यम से खुलासा करते हुए मुख्य अभियुक्त मनु कुमार साह को गिरफ्तार किया गया है, आरोपी मनु की गिरफ्तारी से पहले किन्नरों ने थाना परिसर में घुसकर जहां जमकर हंगामा किया, किन्नर समाज के दर्जनों लोगों ने थाना परिसर में रखी कुर्सियां, बेंच और कंप्यूटर सब कुछ तोड़ डालें किन्नरों का आरोप था कि पुलिस ने इस पर अब तक कार्रवाई नहीं की, करीब एक घंटे चले प्रदर्शन के बाद स्थानीय जनप्रतिनिधियों के समझाने और पुलिस प्रशासन के भरोसे के बाद आक्रोशित किन्नर शांत हुए।

Exit mobile version