Home मोहनिया कार से 103 लीटर शराब के साथ चालक गिरफ्तार

कार से 103 लीटर शराब के साथ चालक गिरफ्तार

103 लीटर शराब के साथ चालक गिरफ्तार

Bihar: कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत मुठानी गांव के समीप जीटी रोड पर अवस्थित एक होटल पर खड़ी एक कार से मंगलवार को एंटी लिकर टास्क फोर्स व थाना पुलिस ने 117 बोतल शराब बरामद किया जिसकी कुल मात्र 103 लीटर थी, टीम ने मौके से कार चालक समरेंद्र सिंह, ग्राम फेसुरा, थाना सैयदराजा, जिला चंदौली को गिरफ्तार कर भभुआ जेल भेज दिया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

इस संबंध में मोहनिया थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि शराब कारोबारियों पर पुलिस की कड़ी नजर है एंटी लिकर टास्क फोर्स, मद्य निषेध विभाग और थाना पुलिस द्वारा यूपी की तरफ से आने वाले वाहनों की सघन जांच की जा रही है, मंगलवार को एंटी लिकर टास्क फोर्स व स्थानीय थाना पुलिस द्वारा जीटी रोड पर वाहन चेकिंग किया जा रहा था इसी दौरान मुठानी गांव के समीप जीटी रोड पर अवस्थित पहलवान ढाबा के बगल में युवराज होटल पर एक कार खड़ी थी जिसमें शराब थी।

टीम द्वारा जब कार की तलाशी ली गई तो उसमें से 117 बोतल शराब बरामद हुई जिसकी कुल मात्र 103 लीटर थी मौके से कार चालक को गिरफ्तार कर लिया गया और कार को जप्त करते हुए मोहनिया थाना लाया गया जहां से चालक पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए उसे भभुआ जेल भेज दिया गया।

Exit mobile version