Home सहरसा कानून मंत्री समीम ने किया नीतीश कुमार के भाजपा से मिले होने...

कानून मंत्री समीम ने किया नीतीश कुमार के भाजपा से मिले होने को खारिज

बिहार सरकार के कानून मंत्री समीम

Bihar: सहरसा जिले के महिषी प्रखंड अंतर्गत बोहरवा में शनिवार को राष्ट्रीय एकता एवं शिक्षा जागरूकता का आयोजन किया गया इस आयोजन में लोगों की काफी भीड़ देखी गई, इसमें राजद वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्धकी, बिहार कानून मंत्री समीम, जदयू के सांसद दिनेश चंद्र यादव, जदयू विधायक गूजेस्वर साह, पूर्व मंत्री राजद के अशोक कुमार सिंह सहित कई नेता शामिल हुए।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

राष्ट्रीय एकता एवं शिक्षा जागरूकता का आयोजन

इस दौरान बिहार सरकार के कानून मंत्री समीम ने सीएम नीतीश कुमार के भाजपा से मिले होने के दावे को खारिज कर दिया उन्होंने कहा कि यह सब फालतू की बात है, प्रशांत किशोर कोई राजनेता नहीं है वह एक सलाहकार है जो भी कोई पार्टी सलाह लेता है वह उसको सलाह देते रहते हैं।

साथ ही रोजगार को लेकर कानून मंत्री ने कहा कि माननीय तेजस्वी यादव और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी दस लाख नहीं 20 लाख रोजगार देंगे इस पर बिहार चल पड़ा है आप डेली देखेंगे कि 1 सप्ताह में डेली कुछ ना कुछ नियुक्ति पत्र बाटी जा रही है बच्चे रोजगार की तरफ से आ रहे हैं, डायरेक्ट नौकरियां दी जा रही है।

अब देखेंगे खासकर बिहार में यहां पर वह गठबंधन की सरकार बनी है, इस महागठबंधन में मुखिया नीतीश कुमार जी हैं और युवाओं के आइकन उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव जी हैं, साथ ही सामाजिक न्याय के योद्धा माननीय लालू प्रसाद यादव जी हैं और उनके हाथ में बिहार और महागठबंधन की सरकार है।

Exit mobile version