Home मुजफ्फरपुर बिहार सरकार खाद्य एवं उपभोक्ता मंत्री लेसी सिंह का दावा उपचुनाव में...

बिहार सरकार खाद्य एवं उपभोक्ता मंत्री लेसी सिंह का दावा उपचुनाव में महागठबंधन की जीत

ns news

Bihar: बिहार सरकार में खाद्य एवं उपभोक्ता मंत्री लेसी सिंह एक कार्यक्रम में शामिल होने मुजफ्फरपुर पहुंची, जहां उन्होंने मोकामा और गोपालगंज को होने वाले उपचुनाव में महागठबंधन की जीत का दावा किया है उन्होंने कहा कि दोनों सीटों पर जीत सुनिश्चित है बीजेपी चाहे जितने स्टार प्रचारक उतार ले हमारे महागठबंधन के उम्मीदवार को नहीं हरा सकते हमारे भी नेता और कार्यकर्ता भी वहां जनता के बीच घूम रहे हैं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

बिहार सरकार खाद्य एवं उपभोक्ता मंत्री लेसी सिंह ने किया उपचुनाव में महागठबंधन की जीत का दावा

उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीजेपी में फिर से वापस जाने की बात पर कहा कि यह सब काल्पनीय बातें हैं, आज की बात कीजिए अभी तो आए ही हैं अब जाने का सवाल नहीं है कहने वाले कहते रहते हैं उन्हें कौन रोक सकता है, हमारे नेता पर जनता का भरोसा कायम है और जनता के हित में काम करने वाले नेता है।

वही मोकामा और गोपालगंज में उपचुनाव मुद्दे पर उन्होंने कहा कि जनता सर्वोपरि है हमारे कार्यकर्ता जनता की सेवा में जुटे हैं इसका बेहतर नतीजे सामने आएगा, बताते चलें की कुढ़नी में विधायक अनिल सहनी की सदस्यता समाप्त होने के बाद यहां भी उपचुनाव होगा, इस मुद्दे पर मंत्री लेसी सिंह ने कहा कि अभी तो नोटिफिकेशन जारी हुआ है वहां कौन उम्मीदवार होंगे यह तो शीर्ष ही तय करेगा इसके बाद उन्होंने नगर भवन में गरीबों के बीच राशन कार्ड का भी वितरण किया।

Exit mobile version