Bihar: मुजफ्फरपुर जिले से एक खबर सामने आ रह है, जंहा कांटी थाना के हाजत में बंद कांटी कलवारी के शिवम झा की गुरुवार की सुबह मौत हो गई। जिसका शव हाजत में फंदे से लटकता हुआ पाया गया। वही इस घटना की जानकारी मिलते ही मृत युवक के स्वजन एवं स्थानीय लोगों के द्वारा थाना पर पहुंच जमकर बवाल करते हुए तोड़फोड़ किया गया। साथ ही थानाध्यक्ष सुधाकर पांडेय की पिटाई भी कर दी गई है। आक्रोशित लोगों से कई पुलिसकर्मियों की नोकझोंक व हाथापाई भी हुई। जिसकी सुचना मिलते ही एसएसपी सुशील कुमार, एसडीएम पश्चिमी श्रेया श्री समेत कई पुलिस अधिकारी व 20 से अधिक थानों की पुलिस वहां पहुंची। आक्रोशित लोग कांटी थानाध्यक्ष समेत सभी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे। हत्या के मामले में थानाध्यक्ष को जेल भेजने की भी मांग कर रहे थे। आक्रोशित लोग थानाध्यक्ष पर थर्ड डिग्री टार्चर कर युवक की हत्या करने का आरोप लगा रहे थे।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
![]()
इस दौरान पुलिस के विरोध में जमकर नारेबाजी भी की गई। लोगों के आक्रोश को देख थानाध्यक्ष को वहां से भागना पड़ा। जिसके बाद एसएसपी के द्वारा कार्रवाई का आश्वासन देते हुए आक्रोशित लोगो को शांत कराया गया। प्रथम दृष्टया लापरवाही सामने आने पर एसएसपी ने कांटी थानाध्यक्ष सुधाकर पांडेय, ओडी डयूटी पदाधिकारी समेत तीन पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। प्राप्त जनकरी के अनुसार क्षेत्र में छिनतई के मामले में 3 फरवरी को थानाध्यक्ष ने कलवारी गांव के शिवम झा को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया था। पूछताछ के दौरान युवक द्वारा घटना में अपनी संलिप्तता से इनकार करने के बावजूद पुलिस 3 दिनों से उसे थाने पर रखे हुए थी। स्वजन का आरोप है कि एक अलग कमरे में बंद रखकर उसकी पिटाई की जा रही थी।
स्वजन यह आरोप भी लगा रहे है की दो दिनों से थानाध्यक्ष द्वारा युवक को छोड़ने के एवज में मोटी रकम की मांग की जा रही थी। स्वजन द्वारा राशि देने से इनकार करने के बाद पुलिस उस युवक को न्यायिक हिरासत में जेल भेजने की धमकी दे रही थी। इसी बीच गुरुवार की सुबह हाजत में उसका शव फंदे से लटका हुआ पाया गया। उसका पैर जमीन से सटा हुआ था। इस पर स्वजन समेत इलाके के लोग मारपीट कर हत्या का आरोप लगा रहे थे। इसी को लेकर लोग आक्रोशित थे। पूर्व मंत्री अजीत कुमार समेत कई जनप्रतिनिधि भी थाने पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को शांत करने में जुटे रहे। इसके बाद एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची। एफएसएल की जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम में भेजा गया। इसके बाद मामला शांत हुआ।
Post Views: 29