Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
फिलहाल पुलिस इलाके के मौजूद लोगों को बुलाकर इस मामले को रफा-दफा कराने में जुटी है बैठकों का दौर जारी है एसडीओ और डीएसपी मौके पर पहुंच गए हैं डीएसपी का कहना है कि मामले की तहकीकात की जा रही है उसे थाने में ही क्यों 3 दिन तक रखा जा रहा था इस बात की जानकारी ली जा रही है साथ ही महिला के मौत के कारण का भी पता लगाया जा रहा है।
दरअसल बीते 12 अगस्त को सोनी कुमारी की हत्या की गई थी संबंधित मामले में सोनी के मायके वालों ने उसके ससुराल के छह लोगों पर केस दर्ज किया था जिसमें से उसकी सास सोनमंती देवी भी आरोपी थी उनके ऊपर बहू को जहर पिलाने का आरोप था, इस पर पुलिस ने सोनमंती देवी को 13 अगस्त को पकड़कर थाने ले आई बीती 13 अगस्त से वह थाने में ही थी आरोपी सोनमंती देवी और उसके परिवार से भी नहीं मिलने दिया जा रहा था इसी बीच 15 अगस्त को 3:30 बजे सोनमंती के परिजनों को भनक लगी कि हाजत में ही सोनमंती देवी ने दम तोड़ दिया है महिला की मौत की सूचना पर नीमथु गांव के लोग भड़क गए।
गांव के हर उम्र के लोग थाने पहुंच गए और थाने का घेराव कर बवाल करने लगे सोनमंती देवी के पति का कहना है कि थाने के बड़ा बाबू ने जबरन हाथ पकड़कर सादे कागज पर दस्तखत कराया है वहीं उसकी बेटी का आरोप है कि पुलिस वालों ने मां को इतना मारा कि उसकी मौत हो गई।