Home दुर्गावती दुर्गावती में कुएँ से मिला विक्षिप्त महिला का शव

दुर्गावती में कुएँ से मिला विक्षिप्त महिला का शव

मौके पर जुटी ग्रामीणों की भीड़

Bihar: कैमूर जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत बुधवार को गोरार विद्यालय के समीप कुएँ से एक महिला का शव मिला है, स्थानीय लोगों के अनुसार महिला सरियाव गांव के स्वर्गीय मुराहु बिंद की पुत्री तेतरी देवी है जिसका शव कुएँ से बरामद किया गया है, मौत कैसे हुई है इसका खुलासा अभी तक नहीं हुआ है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Under Durgavati police station area of Kaimur district on Wednesday, the dead body of a woman was found from the well near the Gorar Vidyalaya, according to the local people, the woman is Tetri Devi, daughter of late Murahu Bind of Sariav village, whose body was recovered from the well, how did she die? It is not disclosed yet.

मृतक महिला के भाई राजेश बिंद का कहना है कि रात की 10:30 से 11 बजे करीब देखा की वह घर पर नहीं है तो सभी ने सोचा कि रिश्तेदारी में गई होंगी बाद में सुबह गोरार विद्यालय के पास बने हुए कुएँ से तेतरी देवी का शव पाया गया है।

Rajesh Bind, the brother of the deceased woman, says that around 10:30 to 11 in the night, she saw that she was not at home, so everyone thought that she must have gone in kinship, later in the morning Tetri Devi from the well built near the Gorar school. body has been found.

घरवालों के अनुसार तेतरी देवी मानसिक रुप से विक्षिप्त हैं घटना के बाद इसकी सूचना दुर्गावती पुलिस को दे दी गई है घटना के सूचना मिलते हैं दुर्गावती थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह मौके पर पहुंचे और शव को कुएँ से बाहर निकलवाया, आगे की कार्यवाही करते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ में करवाया गया है।

According to the family members, Tetri Devi is mentally deranged, after the incident, the information has been given to the Durgavati Police. It has been done in Sadar Hospital Bhabua.

Exit mobile version