Home भगवानपुर एक माह का राशन नहीं देने से नाराज लाभुकों ने किया डीलर...

एक माह का राशन नहीं देने से नाराज लाभुकों ने किया डीलर के दरवाजे पर हंगामा

ns news

Bihar: कैमूर जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत टोड़ी पंचायत के वार्ड संख्या-3 के लाभुकों के द्वारा डीलर के दरवाजे पर हंगामा करने का मामला सामने आया है दरअसल वार्ड नंबर-3 के लाभुकों का आरोप है कि उनके डीलर के द्वारा 2 माह का अंगूठा लगवाया गया लेकिन राशन एक माह का ही दिया गया है, मंगलवार के दिन सरकारी राशन से संबंधित दर्जन भर के महिला पुरुष लाभुक डीलर का दरवाजे पर पहुंचे और हंगामा करने लगे।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

भगवानपुर थाना

उनका कहना था कि डीलर में जनवरी और फरवरी दोनों ही माह का अंगूठा लगवा लिया है लेकिन सिर्फ जनवरी माह का ही राशन दिया, डीलर दूसरे माह का राशन वितरण करने के बात पर खुद के हाथ खड़े कर दिए हैं डीलर का साफ कहना है कि उनके पास रास्ता नहीं है अगली बार से कागजी लाभुकों को नियमित रूप से राशन दिया जाएगा।

इससे नाराज ग्रामीणों ने राशन डीलर के दरवाजे पर पहुंचे राशन की मांग करने लगे बात ना मानने पर सभी जिले के अधिकारियों से डीलर की शिकायत करने की बात कही, इस दौरान पंचायत के मुखिया भी मौजूद रहे और उन्होंने भी डीलर के गैरकानूनी रवैए पर अंगुली उठाई, मुखिया कहना है कि डीलर आंखों से दिव्यांग है, लिहाजा राशन लाभुकों का उनके प्रति उदार भाव रहता है, मगर लाभुकों के इस उदारवादी व्यवहार का डीलर बार-बार नाजायज फायदा उठाते हैं, जो कि किसी भी सूरत में बिल्कुल नया संगत नहीं है मुखिया के द्वारा इस मुद्दे को आगामी दिनों में आयोजित होने वाले पंचायत समिति के सदस्य उपस्थित पदाधिकारी उठाने की बात कही गई है।

Exit mobile version