Home मुजफ्फरपुर शराब मामले में गिरफ्तार युवक की पुलिस हिरासत में मौत

शराब मामले में गिरफ्तार युवक की पुलिस हिरासत में मौत

Bihar: मुजफ्फरपुर जिले से एक खबर सामने आ रहा है, जंहा बुधवार को जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र के भवानी डीह से शराब मामले में गिरफ्तार आरोपित बालेंद्र राय की पुलिस हिरासत में मौत हो गई। जिसे लेकर मृतक के परिजन उत्पाद विभाग की पुलिस पर गंभीर आरोप लगा रहे है। वही पुलिस का कहना है की गुरुवार को जब गिरफ्तार आरोपित को मुजफ्फरपुर कोर्ट में पेशी के लिए लाया जा रहा था, तभी उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई और उसके मुंह से खून आने लगा, जिसके बाद आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS News वही इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में काफी आक्रोश है। मृतक के परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने हिरासत में बेरहमी से पिटाई की, जिसके कारण उसकी मौत हुई है। परिजन और ग्रामीण न्याय की मांग कर रहे हैं। वहीं प्रशासन इस मामले की जांच की बात कह रहा है। पुलिस शव को सदर अस्पताल से मेडिकल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कवायद में जुटी है।

उत्पाद विभाग की ओर से कहा गया है कि बालेंद्र राय की तबीयत कोर्ट ले जाने के दौरान खराब हुई है जिसके बाद उसे समय रहते सदर अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल परिजनों का सवाल यह है कि पुलिस हिरासत में रहने के दौरान बालेंद्र की तबीयत इतनी बिगड़ी कैसे? हालांकि अब पूरा मामला पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच टीम की रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा।

 

Exit mobile version