Home बिहार उपेंद्र कुशवाहा को दी गई वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा

उपेंद्र कुशवाहा को दी गई वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा

उपेंद्र कुशवाहा

Bihar: जदयू पार्टी से बगावत के बाद नई पार्टी बनाने वाली उपेंद्र कुशवाहा की सुरक्षा बढ़ाई गई है उन्हें वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा दी गई है, वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा में उपेंद्र कुशवाहा के साथ तीन अलग-अलग शिफ्ट में सीआरपीएफ के 11 कमांडो मौजूद रहेंगे सभी विशेष आधुनिक हथियारों से लैस रहेंगे।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

दरअसल उपेंद्र कुशवाहा इन दिनों लगातार बिहार की यात्रा पर हैं अपनी सुरक्षा को लेकर उन्होंने आशंका जताई थी जिसके बाद उनकी सुरक्षा की समीक्षा की गई केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से इसे मंजूर किया गया है और उन्हें वाइफ प्लस श्रेणी की सुरक्षा दी गई है, विरासत बचाओ बिहार यात्रा में जगह-जगह पर घूम कर बिहार सरकार की खामियों को बता रहे हैं इसी दौरान कुशवाहा की सुरक्षा की समीक्षा के बाद केंद्र सरकार ने उनकी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने का फैसला किया।

इस संबंध में गृह मंत्रालय ने अपने स्तर से आदेश जारी कर दिया है जदयू से लंबी बगावत कर कुशवाहा ने अपनी नई पार्टी रालोजद बनाई, लोकसभा चुनाव 2024 में पहले उपेंद्र कुशवाहा की सुरक्षा बढ़ाए जाने के मायने लगाए जा रहे हैं बिहार की राजनीति की जानकारी रखने वालों का मानना है कि भाजपा उपेंद्र कुशवाहा के सहारे नीतीश कुमार को घेरने की योजना बना रही है। ‌

उपेंद्र कुशवाहा, चिराग पासवान और मुकेश साहनी जिन जातियों से ताल्लुक रखते हैं, वो तीनों मिलाकर 27% वोट हैं इनसे कुल 13 लोकसभा सीट प्रभावित होते हैं उपेंद्र कुशवाहा की कोइरी-कुर्मी जाति लगभग 11 फीसदी है, चिराग पासवान हर चुनाव में 7 से 8% वोट लेकर आते हैं इसके अलावा दलित समाज का वोट बैंक ठीक-ठाक है, मुकेश साहनी का वोट बैंक भी 6-7 फीसदी है अगर तीनों बीजेपी के साथ आते हैं तो काफी हद तक नीतीश कुमार के जाने से हुए नुकसान की भरपाई होगी।

Exit mobile version