Home अरवल नौ दिवस श्री राम कथा के समापन में पहुंचे बिहार के राज्यपाल

नौ दिवस श्री राम कथा के समापन में पहुंचे बिहार के राज्यपाल

ns news

Bihar: अरवल जिले के करपी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत तेलपा शहर में आयोजित नौ दिवसीय श्रीराम कथा के अंतिम दिन गुरुवार को बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर अपनी पत्नी के साथ कथा सुनने पहुंचे जहां उन्होंने स्वामी रामभद्राचार्य जी महाराज का आशीर्वाद लिया इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे यहां करीब आधे घंटे तक राज्यपाल रुके और प्रवचन सुना।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

स्वामी जी ने कहा कि रामचरितमानस भारत में ही नहीं अपितु विदेशों में भी पूजनीय रामचरितमानस को लेकर जितनी मन में गंदगी फैली हुई हो निकालना चाहिए बिना ज्ञान के किसी भी मकरंद पर बोला अशोभनीय है, विदेशों में आज जो भारतीय संस्कृति एवं श्री रामचरितमानस की देन है वहां रहने वाले लोग श्रीरामचरितमानस की पूजा करते हैं वैसे मंत्री जी ने रामचरितमानस का अपमान किया उन्हें बर्खास्त कर देना चाहिए। ‌

राज्यपाल से अनुरोध करते हुए स्वामी जी ने कहा कि आप अपने विशेषाधिकार का प्रयोग करते हुए उक्त मंत्री को बर्खास्त करें, वैसे भी अब कभी भी मंत्री नहीं बन पाएंगे, स्वामी जी ने संतों की परिभाषा बताते हुए कहा कि संत भगवान के चरण में निरंतर रहते हैं विभीषण ने रावण को बहुत समझाया, लेकिन रावण नहीं माना, परिणाम सब ने देखा, राम का अर्थ परिभाषित करते हुए कहा कि राम का मतलब राष्ट्र और मां का मतलब मंगल होता है जिससे राष्ट्र का मंगल हो उसे राम कहते हैं।

राम के साथ राष्ट्रगान को परिभाषित करते हुए उन्होंने कहा कि राष्ट्रगान में भी भगवान श्री राम का गुणगान किया गया है, स्वामी जी ने अंगद को संत बताते हुए कहा कि रावण के दरबार में अंगद जी को भेजा गया था लेकिन अंगद का पैर नहीं हटा जो भगवान का स्मरण करते हैं उनकी मृत्यु नहीं होती लक्ष्मण सिंह विभीषण को बचाकर स्वयं शक्तिबाण ले लिए थे उपचार के बाद लक्ष्मण जी बच गए कुंभकरण वध, मेघनाथ वध, रावण वध, तथा सीता माता का अग्नि में प्रवेश एवं सीता माता की उत्पत्ति, भगवान राम का राज्य अभिषेक का विस्तार से वर्णन स्वामी जी के द्वारा किया गया।

इस दौरान स्वामी जी ने कहा कि जब श्री राम कथा कहता हूं तो भगवान से दक्षिणा भी मांगता हूं पहली दक्षिणा मांगी थी कि मुझे राम जन्मभूमि मिलनी चाहिए वह मिल गई, अब दूसरी दक्षिणा मांगी है कि पाक अधिकृत कश्मीर भारत को मिलना चाहिए भगवान मेरी इच्छा भी पूरी करेंगे, शहर तेलपा में आयोजित नौ दिवसीय श्रीराम कथा का गुरुवार को समापन हो गया, अंतिम दिन भंडारा का आयोजन किया गया दूर-दूर से आए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं को कथा समाप्ति के बाद महाप्रसाद का वितरण किया गया, वही राज्यपाल के आगमन को लेकर शहर तेलपा का माहौल पूरी तरह से बदला हुआ था चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात थे, मेटल डिटेक्टर से पंडाल में प्रवेश करने वालों की जांच की जा रही थी।

Exit mobile version