Home चैनपुर अश्लील हरकत के विरोध पर सरपंच के परिवार ने की मारपीट 6...

अश्लील हरकत के विरोध पर सरपंच के परिवार ने की मारपीट 6 घायल

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बढ़ौना के ग्राम सदौली नशे में अश्लील हरकत करने के विरोध करने पर एक परिवार के साथ सरपंच के परिवार के द्वारा मारपीट करने का मामला सामने आया है, जिसमें एक पक्ष से आधा दर्जन लोग घायल हो गए हैं जिनका इलाज चैनपुर सीएचसी में हुआ है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NAYESUBAH

घायलों में राम कुमार चौधरी, राजा चौधरी एवं रविंद्र चौधरी सहित घर के अन्य महिला एवं पुत्र का नाम शामिल है।
मारपीट की घटना से संबंधित जानकारी देते हुए रामकुमार चौधरी ने बताया गांव के ही सरपंच बाबूलाल बिंद पिता कून बिंद के पुत्र सहित परिवार के अन्य सदस्यों में राहुल बिंद, गोविंद बिंद, मनीष बिंद सहित परिवार के अन्य सदस्य, जिसमें मुख्य रूप से सरपंच बाबूलाल बिंद के पुत्र के द्वारा नशे में घर के महिलाओं के साथ अश्लील हरकत की जा रही है।

इसका विरोध बुधवार की शाम घर के लोगों के द्वारा किया गया झगड़ा होने की स्थिति में गांव वालों के द्वारा बीच बचाव करते हुए झगड़ा छुड़ा दिया गया, दूसरे दिन गुरुवार की सुबह फिर सभी लोग एकजुट होकर पहुंचे और गाली गलौज करते हुए लाठी-डंडों से मारपीट करने लगे, जिसमें घर छह लोग घायल हो गए।

बाबूलाल बिंद के परिवार के द्वारा पिछले वर्ष भी शराब के नशे में अश्लील हरकत करते हुए बदतमीजी की गई थी और उस समय भी लोगों के द्वारा मारपीट किया गया था, उन सभी बातों को लेकर इस वर्ष नए तरीके से फिर झगड़ा करते हुए मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है और अश्लील हरकत की गई।
इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार के द्वारा बताया गया घायलों को इलाज के लिए चैनपुर सीएचसी में भेजा गया जहां उनका इलाज चल रहा है आवेदन मिलने पर मामले में जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version