Home बेगूसराय 7 वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म, आरोपित गिरफ्तार

7 वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म, आरोपित गिरफ्तार

Bihar: बेगूसराय जिले के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र अंतर्गत पश्चिमी चौक के समीप समुदाय विशेष के दो नाबालिक लड़कियों के साथ दूसरे समुदाय के लड़कों के द्वारा बहला-फुसलाकर दुष्कर्म और छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है, होली के दौरान 7 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म और दूसरे बच्ची को घायल करने जैसे शर्मनाक घटना के बाद पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

साहेबपुर कमाल थाना

सूचना मिलते ही बलिया डीएसपी व साहेबपुर कमाल थानाध्यक्ष घटनास्थल पहुंचे और दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय लाया गया जहां उनकी हालत ठीक है, मुख्यालय डीएसपी निशित प्रिया ने घायल बच्चियों और उनके स्वजनों से जानकारी ली है जिसके बाद मामले की जांच की जा रही है घटना को गंभीरता से लेते हुए बलिया डीएसपी धीरेंद्र के नेतृत्व में गठित टीम ने घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसकी निशानदेही पर दूसरे आरोपी गिरफ्तार किया गया है जिसके बाद दोनों को जेल भेजा गया तथा स्पीडी ट्रायल से जल्द सजा कराने के आदेश दिए गए हैं। ‌

जानकारी के अनुसार पंचवीर पंचायत के 2 बच्ची बुधवार की दोपहर को सामान लेने बाजार गई थी वहां से लौटने के दौरान दो नाबालिग विद्यालय परिसर में लगे झूले पर खेलने लगे, इसी बीच विद्यालय के बगल में चल रहे गोविन्द महतो पर चाय नाश्ते की दुकान में नशे में धुत दो युवक आया और बच्ची से छेड़छाड़ करने लगे जिसमें से एक बच्ची के साथ दुष्कर्म घटना को अंजाम दिया और इस दौरान विरोध करने पर दूसरे बच्चों को घायल कर दिया और दोनों को बगल के बगीचे में फेंक दिया, इस बच्ची के साथ ही घायल बच्ची ने बगीचे से किसी तरह भागकर जब हल्ला मचाया तो घटनास्थल पर सैकड़ों लोग जुटे और दोनों बच्चे को पीएचसी भेजा।

आक्रोशित लोगों ने आरोपी को कड़ी सजा दिलाने की मांग की है लोगों का कहना है कि विद्यालय के बगल में चल रहे दुकान में शराब और असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है, इस होटल को हटाया जाए घटना सूचना मिलते ही मौके पहुंचे पदाधिकारियों के द्वारा समझा-बुझाकर आक्रोशित लोगों को शांत कराया गया है, फिलहाल पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है इसके बावजूद स्थिति तनावपूर्ण है, पुलिस बल घटनास्थल पर कैंप कर रही है।

Exit mobile version