Home भभुआ उधार का पैसा मांगने पर महिला की हत्या, अब पीड़ित पति को...

उधार का पैसा मांगने पर महिला की हत्या, अब पीड़ित पति को मिल रही जान से मारने की धमकी, SDPO से न्याय की गुहार

उधार का पैसा मांगने पर महिला की हत्या, अब पीड़ित पति को मिल रही जान से मारने की धमकी | कैमूर

बिहार | कैमूर: भगवानपुर थाना क्षेत्र में उधार दिए गए पैसे की मांग करने पर महिला की निर्मम हत्या के मामले में पीड़ित परिवार को अब तक न्याय नहीं मिल पाया है। मामले में नया मोड़ तब आया जब मृतका के पति को आरोपियों द्वारा जान से मारने की धमकी दी जा रही है। पीड़ित पति का आरोप है कि उसने दो अलग-अलग थानों में आवेदन दिया, लेकिन पुलिस की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। मजबूर होकर पीड़ित ने भभुआ एसडीपीओ से न्याय की गुहार लगाई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

उधार का पैसा मांगने पर महिला की हत्या

पीड़ित ददन पांडेय, निवासी ग्राम पडरी, थाना भगवानपुर ने बताया कि उनकी पत्नी की हत्या केवल इसलिए कर दी गई क्योंकि उन्होंने अपने दिए गए उधार पैसे की मांग की थी। अब आरोपी केस वापस लेने का दबाव बनाते हुए उन्हें भी जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।

कैसे हुई थी महिला की हत्या

पीड़ित के अनुसार, 3 नवंबर 2025 को गांव के ही लाले तिवारी, विग्गू तिवारी, बमबम पांडेय और डमडम पांडेय उनके दरवाजे पर पहुंचे और उनकी पत्नी को बाहर बुलाया। उस दौरान उनकी पत्नी ने लाले तिवारी से पूर्व में दिए गए 25 हजार रुपये उधार की मांग की।
इस पर लाले तिवारी ने कहा कि बैंक चलकर वहीं पैसा दे देंगे। इसके बाद उनकी पत्नी बमबम पांडेय के साथ एक बाइक पर बैठकर बैंक के लिए निकली, बाइक विग्गू तिवारी चला रहा था। वहीं लाले तिवारी और डमडम तिवारी दूसरी बाइक से उनके पीछे-पीछे गए।

उसी दिन शाम को महिला की लाश चैनपुर थाना क्षेत्र के गांगुडीह सरैया गांव के पास खेत से बरामद की गई। इसके बाद ददन पांडेय ने चैनपुर थाना में चारों आरोपियों के खिलाफ नामजद आवेदन देते हुए हत्या कर शव फेंकने का आरोप लगाया, लेकिन काफी समय बीत जाने के बावजूद किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी।

अब मिल रही जान से मारने की धमकी

पीड़ित ने बताया कि 26 दिसंबर 2025 को भगवानपुर थाना क्षेत्र के मार्ची गांव निवासी बमबम पांडेय और डमडम पांडेय (जो लाले तिवारी के रिश्तेदार हैं) उनके दरवाजे पर आए और कट्टा दिखाकर धमकी दी कि यदि केस में समझौता नहीं किया गया तो उन्हें भी पत्नी की तरह मार दिया जाएगा और शव तक नहीं मिलेगा।
इस घटना के बाद पीड़ित ने भगवानपुर थाना में भी आवेदन दिया, लेकिन इस पर भी पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई।

प्रशासन से आखिरी उम्मीद

ददन पांडेय ने कहा कि उन्होंने चैनपुर और भगवानपुर दोनों थानों में आवेदन दिया, लेकिन आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होने से वे खुलेआम घूम रहे हैं और लगातार धमकी दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि वे भभुआ एसडीपीओ मनोरंजन भारती से भी मिले थे, जहां से उन्हें भगवानपुर थाना में आवेदन देने की सलाह मिली थी, लेकिन इसके बाद भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
पीड़ित ने कैमूर जिला प्रशासन और एसडीपीओ से मांग की है कि आरोपियों की अविलंब गिरफ्तारी कर सख्त कार्रवाई की जाए, अन्यथा उनके साथ किसी भी समय कोई अप्रिय घटना घट सकती है।

Exit mobile version