Home चैनपुर आरटीपीएस काउंटर का अपर समाहर्ता ने किया निरीक्षण

आरटीपीएस काउंटर का अपर समाहर्ता ने किया निरीक्षण

अपर समाहर्ता के द्वारा सीओ से जानकारी लेते हुए

Additional Collector inspected RTPS counter

अपर समाहर्ता के द्वारा सीओ से जानकारी लेते हुए
अपर समाहर्ता के द्वारा सीओ से जानकारी लेते हुए

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में स्थित आरटीपीएस काउंटर का शनिवार अपर समाहर्ता जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी विनोद कुमार सिंह के द्वारा औचक निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान चल रहे कार्यों की समीक्षा की गई एवं दस्तावेजों के जांच पड़ताल के उपरांत चैनपुर अंचलाधिकारी पुरेंद्र कुमार सिंह से आरटीपीएस काउंटर से संबंधित विभिन्न जानकारियां ली गई।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

The RTPS counter located in the Chainpur block office premises of Kaimur district was inspected on Saturday by Additional Collector, District Public Grievance Redressal Officer Vinod Kumar Singh, the ongoing work was reviewed during the inspection and after checking the documents, Chainpur Circle Officer Purendra Various information related to RTPS counter was taken from Kumar Singh.

निरीक्षण से संबंधित जानकारी लेने पर अपर समाहर्ता जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी विनोद कुमार सिंह के द्वारा बताया गया कि जांच के दौरान दाखिल खारिज एवं परिमार्जन का डिस्पोजल 95% है जो बेहतर कहा जाएगा, मगर सर्विस प्लस पर सरवर स्लो होने के कारण वर्तमान समय में टाइम लाइन के अंदर ही लगभग 1000 से ऊपर आय, निवास एवं जाति का आवेदन पेंडिंग है। सर्वर की समस्या दूर होते हैं उन सभी पेंडिंग आवेदनों का निष्पादन कर लिया जाएगा।

On taking the information related to the inspection, it was told by the Additional Collector, District Public Grievance Redressal Officer Vinod Kumar Singh that during the investigation, the disposal of rejected and scrapped is 95%, which would be called better, but due to slow server on service plus, at present. Within the time line itself, the application of income, residence and caste above 1000 is pending. Once the server issues are resolved, all those pending applications will be executed.

अन्य जानकारी देते हुए अपर समाहर्ता के द्वारा बताया गया कि वर्तमान समय में सर्विस प्लस के माध्यम से आय, निवास, जाति आदि की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है, आवेदक को आय, जाति निवास आदि के लिए प्रखंड कार्यालय की चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं है, आवेदक वर्तमान समय में कहीं से भी ऑनलाइन करवा सकते हैं, जांच के दौरान सभी चीजें संतोषजनक पाई गई हैं।

Giving other information, it was told by the Additional Collector that at present, the facility of income, residence, caste etc. has been provided through Service Plus, the applicant does not need to visit the block office for income, caste residence etc. , Applicants can get online from anywhere at present, all the things have been found satisfactory during the investigation.

Exit mobile version