Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में स्थित आरटीपीएस की जांच कैमूर डीपीआरओ प्रमोद कुमार के द्वारा गुरुवार को किया गया, जांच के दौरान आरटीपीएस में कुछ कमियां भी पाए जाने की बात सामने आई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जांच से संबंधित जानकारी देते हुए कैमूर डीपीआरओ प्रमोद कुमार के द्वारा बताया गया आरटीपीएस की जांच के दौरान ऑनलाइन किए गए एलपीसी, दाखिल खारिज सहित अन्य आवेदनों की जांच की गई, कि कितने अब तक आवेदन प्राप्त हुए हैं कितने निष्पादित किए गए हैं, कितने लंबित है, इसके साथ ही आरटीपीएस के माध्यम से अन्य संचालित कार्यों की भी जांच की हुई है, जिसमें कुछ कमियां भी पाई गई हैं, जिसकी जांच रिपोर्ट जिला पदाधिकारी को सौंपी जाएगी।
वहीं बुधवार चैनपुर सीएचसी के निरीक्षण के दौरान सुधार करने के लिए दिए गए निर्देशों का अनुपालन हुआ है या नहीं जिसके निरीक्षण के लिए डीपीआरओ के द्वारा गुरुवार को दोबारा फिर से चैनपुर सीएचसी का निरीक्षण किया गया, दरअसल बुधवार निरीक्षण के दौरान सीएचसी सेंटर में कुछ साफ सफाई से संबंधित कमियां पाई गई थी, जिसमें सुधार के निर्देश दिए गए थे, गुरुवार हुए जांच में अस्पताल में साफ सफाई चल रही थी, उस दौरान डीपीआरओ पहुंच गए, जहां चल रहे साफ सफाई से संबंधित कई निर्देश डीपीआरओ के द्वारा दिए गए हैं, वहीं आरटीपीएस की जांच एवं चैनपुर सीएचसी के जांच के दौरान चैनपुर सीओ पुरेंद्र कुमार सिंह भी मौजूद रहे।