Home बिहार आईपीएल के दूसरे महंगे खिलाड़ी बने ईशान किशन, 15 करोड़ 25 लाख...

आईपीएल के दूसरे महंगे खिलाड़ी बने ईशान किशन, 15 करोड़ 25 लाख देकर मुंबई इंडियंस ने अपनी टीम में किया शामिल

क्रिकेटर ईशान किशन

Bihar: अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया की कप्तानी कर चुके पटना के ईशान किशन आईपीएल के दूसरे महंगे खिलाड़ी बने उन्हें मुंबई इंडियंस ने 15 करोड़ 25 लाख देकर अपनी टीम में शामिल किया है, पिछली बार 6.20 करोड़ रुपए की बोली लगी थी।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

क्रिकेटर ईशान किशन

कभी ईशान किशन को बचपन में क्रिकेट के कारण ही स्कूल से निकाल दिया गया था हालांकि बाद में उन्होंने क्रिकेट के साथ साथ में पढ़ाई भी पूरी की, एक बार पटना में ईशान किशन की कार से एक ऑटो की टक्कर हुई घटना में 4 लोग मामूली रूप से जख्मी हो गए थे, इसके बाद मौजूदा लोगों ने इशान किशन को नहीं पहचाना और उनकी पिटाई कर दी बाद में मौके पहुंची कंकड़बाग पुलिस ने उन्हें छोड़ दिया था।

7 साल की उम्र में ही बल्ला पकड़ने वाले ईशान किशन बेहतरीन विकेटकीपर बैट्समैन है वे झारखंड की ओर से रणजी खेलते थे, ईशान का टैलेंट कोच और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ की मार्गदर्शन में निखरा और उन्हें अंडर-19 टीम की कप्तानी करने का मौका मिला था।

ईशान किशन ने पटना के दिल्ली पब्लिक स्कूल में पढ़ाई की इस दौरान क्रिकेट के प्रति उनका जुनून ऐसा था की पढ़ाई पर ध्यान नहीं दे पाते थे, उनके इस जुनून के चलते पढ़ाई से पीछे हो गए थे जिसके बाद उन्हें स्कूल से निकाल दिया गया था, 15 साल पहले स्कूल गेम फेडरेशन की बिहार की टीम मुंबई खेलने गई थी, जिसमें दो भाई सेलेक्ट हुए थे बड़े भाई ओपनर थे इसलिए प्रदर्शन कर पाए जबकि छोटे भाई को मौका नहीं मिला, छोटे भाई को थोड़ी निराशा हुई लेकिन उस निराशा को बड़े भाई ने बाद में क्रिकेट से त्याग देकर दूर कर दिया। ‌

दरअसल यह दोनों भाई बिहार के क्रिकेटर ईशान किशन और उनके बड़े भाई राज किशन है, तब ईशान किशन की उम्र 9 साल थी और उनके बड़े भाई राज किशन अच्छे खिलाड़ी थे, राज किशन स्टेट लेवल पर क्रिकेट खेल चुके हैं और वह अब एक डॉक्टर है वहीं उनके छोटे भाई ईशान किशन देश के लिए क्रिकेट खेलते हैं।

Exit mobile version