Home वैशाली वैशाली में दिनदहाड़े एटीएम से चोर ने उड़ाए 22 लाख रुपए

वैशाली में दिनदहाड़े एटीएम से चोर ने उड़ाए 22 लाख रुपए

Bihar: वैशाली जिले के जंदाहा-समस्तीपुर मुख्य मार्ग के हरप्रसाद चौक स्थित केनरा बैंक के एटीएम से एक चोर ने दिनदहाड़े 22 लाख रुपए उड़ा लिया वह हेलमेट पहनकर एटीएम में घुसा लोगों की लगा कि टेक्नीशियन ठीक करने आया है इसके बाद चोर ने बैग में रुपयों को भरा और धीरे से फरार हो गया। ‌

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

दरअसल केनरा बैंक एटीएम अक्सर खराब रहता है शनिवार की दोपहर एक अज्ञात व्यक्ति हेलमेट स्थानीय लोगों को लगा की टेक्नीशियन उसे ठीक करने के लिए अंदर गया हुआ है लगभग आधे घंटे बाद आराम से एक एयर बैग के साथ निकल गया, घटना की जानकारी बैंक मैनेजर प्रणय कुंज को हुई जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी पुलिस ने तुरंत हरकत में आई हुए मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। ‌

बताया जा रहा है की चोरी की जानकारी तब हुई जब कंपनी के हेड ऑफिस गुड़गांव से बैंक के मैनेजर को सूचना दी गई मैनेजर को बताया गया कि एटीएम से अचानक 22 लाख निकाल लिए गए हैं साथ ही उसका सीसीटीवी फुटेज भी बैंक मैनेजर को भेजा गया, तब जाकर उन्होंने इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दी घटना की सूचना पर एसपी मनीष भी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल की पुलिस आसपास के सीसीटीवी को भी खंगाल रही है बताया जा रहा कि चोर ने हेलमेट और मास्क पहना हुआ था इस वजह से वह घटना को अंजाम देते हुए आराम से निकल गया और आसपास के लोगों को इसकी भनक तक नहीं लगी। ‌

Exit mobile version