Home भागलपुर भागलपुर में महिला की गला रेत हत्या

भागलपुर में महिला की गला रेत हत्या

ns news

Bihar: भागलपुर जिले के बरारी थाना क्षेत्र अंतर्गत मायागंज मुसहरी में रहने वाली एक महिला की रविवार की देर रात गला रेत कर हत्या कर दी गई, महिला की पहचान जूली देवी पति कैलाश साह के रूप में की गई है, महिला का शव मुसहरी घाट-कुप्पा घाट आश्रम को जोड़ने वाली ओवरब्रिज पर सोमवार की सुबह बरामद किया गया घटना की जानकारी मिलते ही बरारी पुलिस घटनास्थल पहुंची और छानबीन में जुट गई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

भागलपुर बरारी थाना
भागलपुर बरारी थाना

पुलिस ने घटनास्थल से एक गमछा बरामद किया हैं वही महिला के पास से बरामद मोबाइल फोन से सिम गायब मिला है शक के आधार पर पुलिस ने पति कैलाश साह को हिरासत में लिया है जिससे पूछताछ कर रही है वही महिला अवर निरीक्षक ने जूली देवी के दो छोटे बच्चों से महिला की गतिविधियों के बारे में जानकारी ली तब महिला और उनके पति के बीच झगड़े की बात सामने आई है।

हिरासत में लिए गए पति कैलाश साह ने बताया कि पत्नी को शराब और स्मैक, ब्राउन-शुगर का लती बताया और कई नशेबाजों से नज़दीकियां होने की बात कही पति का कहना है कि पत्नी उसके हाथ से बाहर थी वह अजीज था लेकिन हत्या के बिंदु पर उसने कुछ भी कबूल नहीं किया है।

पुलिस नशेबाज लड़कों का भी पता लगा रही है वहीं एक टोटो चालक पर भी शक की सुई गई है, सिटी एसपी प्रकाश कुमार ने मृतका के पति से लंबी पूछताछ की साथ ही पत्नी के रात में घर से बाहर जाने की जानकारी भी ली, मृतका के पति ने बताया कि वह रात को बिस्तर से अचानक गायब थी मोबाइल लेकर बाहर गई हुई थी उसे कॉल भी किया था लेकिन उसे रिसीव नहीं किया फिर वह सो गया सुबह बेटे ने बताया कि जूली की हत्या हो गई है।

मृतका जूली देवी की शादी सुल्तानगंज स्थित तिलकपुर महेशी निवासी कैलाश साह से हुई थी, पत्नी से अनबन की वजह से वह ठेला चलाता था और इधर-उधर मजदूरी करता था, दोनों बच्चों को पढ़ाई के लिए ही वह सुल्तानगंज से आकर भागलपुर में रह रहा था लेकिन पत्नी से विवाद में दूरी बनी हुई थी, शक के आधार पर हिरासत में लिए पति ने पूछताछ में स्वीकार किया कि उसी ने पत्नी को मोबाइल से सिम कार्ड निकाल लिया था फिलहाल पुलिस जांच पड़ताल कर और अधिक साक्ष्य जुटाने में लगी हुई है।

Exit mobile version