Home चैनपुर हाटा व चैनपुर में अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर छापेमारी, हुआ सील

हाटा व चैनपुर में अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर छापेमारी, हुआ सील

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चैनपुर बाजार में एवं नगर पंचायत हाटा में अवैध रूप से संचालित तीन अल्ट्रासाउंड सेंटरों को स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा सील कर दिया गया है, जिन अल्ट्रासाउंड सेंटरों को सील किया गया उसमें चैनपुर में संचालित सरिता अल्ट्रासाउंड हाटा में संचालित आफताब अल्ट्रासाउंड एवं आजाद अल्ट्रासाउंड का नाम शामिल है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NAYESUBAH

इससे जुड़ी जानकारी लेने पर स्वास्थ्य विभाग के डीपीएम ऋषिकेश कुमार जायसवाल के द्वारा बताया गया, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी कुमारी करिश्मा के नेतृत्व में चैनपुर बाजार एवं हाटा बाजार में छापेमारी अभियान चलाई गई उक्त टीम में चैनपुर बीडीओ, सीओ व चैनपुर थानाध्यक्ष सहित चैनपुर से मेडिकल ऑफिसर के रूप में प्रीति कुमारी शामिल थी प्रथम छापेमारी चैनपुर में की गई जहां सरिता अल्ट्रासाउंड को शील किया गया, दूसरी छापेमारी नगर पंचायत हाटा में हुई जहां आफताब आलम अल्ट्रासाउंड एवं क्लिनिक को सील किया गया, इसके साथ ही नगर पंचायत हाटा में ही आजाद अल्ट्रासाउंड एवं क्लिनिक को सील किया गया है।

उक्त सभी अल्ट्रासाउंड केंद्र व क्लिनिक अवैध रूप से संचालित थे यहां बिना किसी टेक्नीशियन के अल्ट्रासाउंड सेंटरों को संचालित किया जा रहा था, पूरी कार्रवाई कैमूर जिला पदाधिकारी सावन कुमार के आदेश के आलोक में की गई है, सील किए गए सभी अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर प्राथमिकी दर्ज करवाने के भी आदेश निर्गत हो गए हैं।

Exit mobile version