Home कुदरा 17 लाख चोरी के बाद फेंके गए एटीएम के कैश बॉक्स बरामद

17 लाख चोरी के बाद फेंके गए एटीएम के कैश बॉक्स बरामद

Bihar: कैमूर जिले के कुदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत पुसौली बाजार में एटीएम काट कर चोरों के द्वारा 17 लाख रुपए चुराने का मामला सामने आया है। दरसल यह घटना बीते 10 दिसंबर की रात की है स्थानीय थाना क्षेत्र में पुसौली बाजार में अज्ञात अपराधियों ने भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम को गैस कटर से काटकर उसके कैश बॉक्स से 17 लाख 16 हजार 700 रुपए चुरा लिए थे। रात के करीब 2:14 बजे चोरी की घटना आरंभ हुई और 2:25 तक अपराधी अंजाम देकर चलते बने। अपराधी इतने शातिर थे कि एटीएम काटकर उसमें से रुपए निकालने के काम को उन्होंने 8 मिनट के अंदर अंजाम दे दिया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS News

स्थानीय थाना क्षेत्र में एटीएम काटकर रुपए की चोरी कि यह पहली वारदात हैं। मामले में पुलिस को नए साक्ष्य हाथ लगे हैं। पुलिस के द्वारा शुक्रवार को एटीएम के वे बॉक्स बरामद किए गए हैं। जिनमें रुपए रखे गए थे यह बॉक्स पुसौली बाजार से कुछ किलोमीटर पूरब दिशा में नेशनल हाईवे से नसेज गांव की ओर जाने वाले रास्ते के किनारे चाट में फेंके हुए पाए गए। सूचना मिलने पर इंस्पेक्टर रामजी प्रसाद व प्रभारी थानाध्यक्ष मोहम्मद शेरशाह समेत पुलिस टीम वहां पहुंची और फेंके गए बॉक्स को कब्जे में लिया गया। बताया जा रहा है कि एटीएम काट अपराधी बॉक्स समेत रुपए ले भागे थे और भगाने के क्रम में रुपए निकाल कर बॉक्स को चाट में फेंक दिया। मामले से संबंधित जानकारी लेने पर प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि जिले के डीआईयू की टीम स्थल पर पहुंची हुई थी, जिसकी देखरेख में बॉक्स को बरामद किया गया।। घटना के बाद पुलिस इसकी जांच में जुटी हुई है जिसमे फोरेंसिक एक्सपर्ट की भी मदद ली गई है।

हत्या कर शव जला देने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

जाम से त्राहिमाम कर रहे हैं लोग चिलचिलाती धूप में खड़ा रहने को मजबूर

कैमूर में ऑक्शन का माल बेचने का झांसा देकर 3 लाख 65 हजार की ठगी

शादी की नीयत से लड़की को भगा ले गया युवक

भतीजे ने चाची के साथ की गलत हरकत दर्ज हुई FIR

दहेज की मांग पूरी न होने पर पत्नी को घर से निकाला कर ली दूसरी शादी

हजरा पुल पर 2 अपराधियों ने माइक्रोफाइनेंस कंपनी के कर्मी से छिने 50 हजार

माइक्रोफाइनेंस कंपनी के प्रबंधक पर गमन का आरोप FIR दर्ज

मारपीट मामले में FIR दर्ज दो लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

क्रिकेट खेलने में बच्चों के बीच विवाद में बड़ों के बीच मारपीट 6 घायल

Exit mobile version