Home सुपौल परीक्षा देकर घर लौट रहे छात्र को बदमाशों ने जमकर पीटा

परीक्षा देकर घर लौट रहे छात्र को बदमाशों ने जमकर पीटा

Bihar: सुपौल जिले के पिपरा थाना क्षेत्र अंतर्गत सत्यदेव हाई स्कूल से परीक्षा देकर वापस अपने घर लौट रहे एक छात्र को स्कूल गेट के सामने से उठा कर मारपीट करने का मामला सामने आया है। पीड़ित घायल छात्र की पहचान दीनापट्टी पंचायत के सखुआ वार्ड 6 निवासी सत्यम कुमार के रूप में हुई है। घटना के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए घायल ने बताया कि स्कूल में परीक्षा देने के पश्चात जब वे स्कूल से बाहर निकले तो स्कूल गेट के समीप पूर्व से घात लगाए बदमाशों ने उसे मारपीट कर जबरदस्ती अपने साथ  मदरसा नहर के समीप ले गए। 

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS News

जहां बेरहमी से उसके साथ मारपीट की गई। घायल छात्र के रोने की आवाज सुनकर कर खेत में घास काट रही महिलाओं ने देखा की वहां हल्ला हो रहा है। वहां जब महिलाएं पहुंची तो महिलाओं को आते देख सभी बदमाशों ने छात्र को घायलावस्था में छोड़ कर भाग निकले। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना 112 पुलिस और घायल छात्र के घरवालों को दी। जिसके बाद घायल छात्र को इलाज के लिए पिपरा सीएचसी लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल छात्र को बाहर रेफर कर दिया गया है। बताया गया है कि छात्र के सिर में गंभीर चोट लगी है।

प्रेमी संग मिल शिक्षिका ने की थी अपने पुत्र की हत्या, शिक्षिका गिरफ्तार

सरकार 4 लाख महिला कर्मियों को देगी आवास की सुविधा

विशेष निगरानी इकाई ने मनिहारी लोक शिकायत पदाधिकारी श्वेता मिश्रा के ठिकानों पर मारा छपा

अशोक चौधरी ने PK पर मानहानि का दर्ज कराया मुकदमा , PK ने कहा FIR व मुकदमा से डरने वाले नहीं

मंत्रीमंडल की बैठक में कुल 47 प्रस्ताव किए गए स्वीकृत, 4858 पदों पर जल्द बहाली

खान सर के रिसेप्शन में बिहार के राज्यपाल, उपमुख्यमंत्री समेत कई राजनीतिक हस्ती हुए शामिल

मुजफ्फरपुर में 9 वर्षीय बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म कांड के खिलाफ कांग्रेस ने निकाला मार्च

शराब मामले में छापेमारी करने आई पुलिस को देख आरोपित नाले में कूदा हुई मौत

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट जल-जीवन-हरियाली योजना से बिहार हो रहा खुशहाल, पेयजल संकट अब नहीं बनेगी मुसीबत

21 दिनों से लापता युवक के नहीं मिलने से नाराज लोगो ने आगजनी कर किया हंगामा, लाठी चार्ज

घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। इस बाबत स्कूल के हेडमास्टर अशोक भगत ने बताया कि स्कूल में परीक्षा के दौरान दो छात्रों में विवाद हुआ। जिसके बाद दोनो छात्रों को डांट डपट कर हटा दिया गया। जिसके बाद कैंपस के बाहर क्या घटना हुई यह जानकारी उन्हें नहीं है। वहीं इस बाबत पिपरा थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि मारपीट के घटना की जानकारी मिली है। आवेदन प्राप्त होने पर समुचित कार्रवाई की जाएगी।

 

 

Exit mobile version