Home पटना 21 दिनों से लापता युवक के नहीं मिलने से नाराज लोगो ने...

21 दिनों से लापता युवक के नहीं मिलने से नाराज लोगो ने आगजनी कर किया हंगामा, लाठी चार्ज

Bihar: पटना जिले से एक खबर सामने आ रहा है, जंहा दानापुर से बीते 21 दिनों से लापता युवक के नहीं मिलने से   आक्रोशित परिजनों के द्वारा दानापुर बस स्टैंड के पास आगजनी कर जमकर हंगामा किया गया। साथ ही सड़क पर धरने पर बैठ गए। वही घटना की सूचना पर पहुंची दानापुर पुलिस के द्वारा सडक जाम कर रहे लोगों को काफी समझाने का  प्रयास किया गया किन्तु सारे लोग और उग्र हो गए। जिसके बाद पुलिस के द्वारा जाम कर रहे लोगों पर लाठी चार्ज करते हुए सड़क को खाली कराया गया। 

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS News जैसा की आप तस्वीर मे देख सकते है कि जाम कर रहे लोगों को पुलिस किस तरह से पिट रही है और लोग इधर-उधर भाग रहे है। आपको बता दे की गुड्डू नाम का व्यक्ति दानापुर DSP ऑफिस के पीछे किराये के मकान मे रह रहा था जो पिछले 21 दिनों से सगुना मोड़ से लापता हो गया था। जिसके बाद पीड़ित की पत्नी ने दानापुर थाना मे गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था। जिसमे धीरज नाम के एक युवक को नामजद किया था।

लापता युवक पेशे से मज़दूरी करता था। गुड्डू बीते 5 मई को 3:00 बजे घर पर यह कह कर गया कि दीघा स्टूडियो जा रहे है। मगर काफी समय के बाद भी जब वह घर नहीं आया तो उसके मोबाइल पर फोन किया गया तो मोबाइल बंद आया। घटना के संबंध में दानापुर थानाध्यक्ष प्रशांत भारद्वाज ने बताया कि दानापुर के सुगना मोड़ से एक युवक की गुमशुदगी का मामला दानापुर मे दर्ज़ था कांड अनुसंधान अंतर्गत है आज लोगों ने उसके बरामदगी के लिए सड़क पर आगजनी कर जाम किया. जिसे हल्का बल का प्रयोग कर हटाया गया है।

 

Exit mobile version