Home चैनपुर क्रिकेट खेलने में बच्चों के बीच विवाद में बड़ों के बीच मारपीट...

क्रिकेट खेलने में बच्चों के बीच विवाद में बड़ों के बीच मारपीट 6 घायल

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पर्वतपुर गांव में बच्चों के बीच क्रिकेट खेलने के दौरान उत्पन्न हुए विवाद में बुधवार को बड़ों के बीच मारपीट होने का मामला सामने आया है, इस मारपीट में आधा दर्जन के करीब लोग घायल है। सभी घायलों का सीएचसी में इलाज चल रहा है, घायलों में राम केवल राम, प्रभु राम, बलीराम राम, किशुनी राम दुलारचंद राम एवं प्रभु राम का नाम शामिल है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS News मामले में जानकारी देते हुए प्रभु राम के द्वारा बताया गया, बच्चों के बीच क्रिकेट खेलने को लेकर विवाद उत्पन्न हुआ था, इसी बात को लेकर संजय यादव, गुरुदेव यादव, लालू यादव सहित तीन दर्जन से अधिक लोग गिरोह बनकर पहुंचे और गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे मारपीट में सभी छह लोग घायल है।

जिनका चैनपुर सीएचसी में इलाज चल रहा है। वहीं मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद के द्वारा बताया गया सभी घायलों का चैनपुर सीएचसी में इलाज चल रहा है, आवेदन मिलने पर मामले में कार्रवाई की जाएगी।

 

Exit mobile version