Home चैनपुर खेलने के दौरान बच्चों में झगड़ा को लेकर बड़ों में मारपीट दो...

खेलने के दौरान बच्चों में झगड़ा को लेकर बड़ों में मारपीट दो घायल

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मदुरना में बच्चों के झगड़े को लेकर बड़ों के बीच मारपीट होने का मामला सामने है, मारपीट में पिता और पुत्र घायल है उक्त मामले में घायल पक्ष के द्वारा 15 लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है, घायलों में इंदल कुमार के पुत्र एवं इंदल राम के पिता मूसई राम का नाम शामिल है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

चैनपुर थाना
चैनपुर थाना

मारपीट को लेकर चैनपुर थाने में प्राथमिकी के लिए दिए गए आवेदन में बताया गया है इनका पुत्र एवं पड़ोस के ही देवनारायण का लड़का खेल रहे थे, तभी दो बच्चों को भी झगड़ा हो गया इसी बात को लेकर गांव के ही संतोष कुमार श्रवण कुमार अजीत कुमार तीनों के पिता देवनारायण राम, नीतीश कुमार गुलशन कुमार दोनों के पिता सुरेंद्र राम, धीरज कुमार मनीष कुमार दोनों के पिता महेंद्र राम, देवेंद्र राम पिता स्वर्गीय रामकृत राम सहित अन्य के द्वारा गाली गलौज करते हुए लाठी से मारपीट करने लगे घायल अवस्था में इनका पुत्र चिल्लाने लगा।

आवाज सुनकर इंदल कुमार के पिता मुसई राम बचाने गए तो उनके साथ भी लोगों के द्वारा मारपीट की जाने लगी जिसमें उनका सर फट गया और काफी खून बहने लगा, स्थानीय लोगों के बीच बचाव से झगड़ा छुटा जिसके बाद दोनों घायलों को चैनपुर थाना लाने के बाद चैनपुर में इलाज कराया गया इलाज के उपरांत चैनपुर थाने में आवेदन देते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। वहीं मामले में थानाध्यक्ष विजय प्रसाद के द्वारा बताया गया मारपीट के मामले में प्राप्त आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है, मामले में कार्रवाई की जा रही है।

 

 

Exit mobile version