Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित न्यू बीआरसी भवन में गुरुवार को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी धीरेंद्र प्रसाद के द्वारा सभी एचएम के साथ बैठक की गई, दो पारियों में आयोजित इस मासिक गोष्ठी के दौरान प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा सभी एचएम को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
बैठक के दौरान बताया गया की शाला सिद्धि से संबंधित कई विद्यालय हैं, जिनके द्वारा अभी तक शाला सिद्धि पोर्टल पर विद्यालय से संबंधित जानकारी नहीं दी गई है वहीं ई शिक्षा कोष पर भी शिक्षक एवं प्रधानाध्यापक के द्वारा कई गलत जानकारियां दी गई हैं या फिर ई शिक्षा कोष पर लॉगिन ही नहीं किया गया है उन्होंने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि इस तरह की लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जा सकती है।
उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द शाला सिद्धि पोर्टल पर विद्यालय की जानकारी अपलोड करें साथ ही ई शिक्षा कोष पर भी लॉगिन करते हुए सारी जानकारी स्पष्ट रूप से भरें, विद्यालय में मौजूद कबाड़ सामग्री को जल्द से जल्द नीलाम करें चावल के खाली बोरी को बेचकर प्राप्त राशि को विभाग के द्वारा जारी किए गए खाते में जल्द से जल्द जमा करें।
इस दौरान प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि प्रतिदिन विद्यालय अवधि के बाद विभागीय पदाधिकारी एचएम के साथ वीसी के माध्यम से एचएम से जुड़ते हैं इसलिए सभी एचएम निर्धारित समय के अनुसार संबंधित सीआरसी पर पहुंचे वीसी में जरूर भाग ले ताकि रिपोर्ट का आदान-प्रदान हो सके, किसी एचएम के द्वारा यदि ऐसा नहीं किया जाता तो उनके विरुद्ध नियमानुकूल कार्रवाई की जाएगी, मासिक गोष्ठी के दौरान प्रखंड के सभी विद्यालयों के एचएम मौजूद रहे।