Bihar: कैमूर जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत भगवानपुर गांव से एक खबर सामने आ रहा है, जंहा गैस के चूल्हे से निकले आग के चपेट में आने से एक दंपति झुलस गए। झुलसे दंपति की पहचान भगवानपुर गांव निवासी चंदन सोनी एवं उनकी पत्नी ज्योति देवी के रूप में की गई है। घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार ज्योति देवी गुरुवार की सुबह गैस चूल्हे पर खाना पकाने में जुटी हुई थीं, तभी उनके द्वारा गैस चूल्हे को ऑन कर लापरवाही से थोड़ी देर बाद उसे जलाने की कोशिश की गई। जिससे किचन में फैली गैस आग में तब्दील हो गई और ज्योति देवी बुरी तरह से जुलूस कर घायल हो गई। यह घटना घटित होते ही पति चंदन सोनी घटना स्थल पर पहुंचे और आग के चपेट में आई पत्नी को आग से बचाने की कोशिश में जुट गए।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इस दौरान काफी मशक्कत के बाद भी उनकी पत्नी बुरी तरह से जुलूस गई, वहीं उनके पति चंदन सोनी के दोनों हाथ बूरी तरह से झुलस गए। इस घटना के बाद आनन-फानन में बगल के पिंटू सेठ, प्रेम जी पासी, धर्मेंद्र गोंड इत्यादि पड़ोसियों द्वारा घायल दंपति को जिला मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने घायल महिला की स्थिति गंभीर देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया, जबकि उसके पति चंदन सोनी का उचित उपचार कर उसे घर के लिए छुट्टी दे दिया।
चिंता की बात तो यह है की आग के चपेट में आए दंपति की शादी पिछले करीब एक वर्ष पूर्व हुई थी, जिसे एक दुधमुंहा बच्चा भी है। जिसकी उम्र करीब 25 से 30 दिन है। इस घटना में उसके मां के गर्दन से नीचे का सारा हिस्सा जलने के साथ-साथ पिछला भी हिस्सा काफी बूरी तरह से झुलस गया है। ऐसे में उक्त दुधमुंहे बच्चे को उसके मां के स्तन का प्रोटीन युक्त दूध का मिल पाना काफी मुश्किल है। वैसे तो चंदन सोनी के महज दोनों हाथ जलने से वह खतरे से बाहर हैं, किन्तु उनकी पत्नी के शरीर का लगभग 80% से अधिक हिस्सा जलने की वजह से उसकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। जो कि दुधमुंहे बच्चे के उचित प्राकृतिक भरण-पोषण के लिहाज से काफी दुखदाई है।
Post Views: 26