Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मामले के सम्बन्ध में जानकारी लेने पर थानाध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि कैमूर जिले के भभुआ के राम बच्चन पासवान के पुत्र धर्मेंद्र पासवान अपना ई रिक्शा लेकर स्थानीय थाना के बेलड़ी गांव में रिश्तेदारी में मथुरा पासवान के पास आये हुए थे। जंहा रात्रि में ई रिक्शा से एक बड़ा बैटरी व एक छोटा बैटरी एवं बैटरी का चार्जर अज्ञात चोरों के द्वारा चुरा लिया गया। जिसके बाद इसकी सुचना पुलिस को दी गई, सुचना मिलते ही पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए स्थानीय थाना क्षेत्र के जैतपुर कला गांव के सिहासन राम के पुत्र कृष्ण कुमार तथा नक राम के पुत्र प्रहलाद राम को ई रिक्शा के चोरी गई बैटरी व चार्जर के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।
साथ ही बीते 3 नवंबर को भभुआ सदर अस्पताल के सामने से चोरी की गई अपाचे बाइक भी उसके पास से बरामद की गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि ई-रिक्शा चालक धर्मेंद्र पासवान के द्वारा गिरफ्तार बैटरी चोर के ऊपर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है, प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार दोनों चोरों को मेडिकल जांच के बाद मंगलवार को जेल भेज दिया गया।