Home नवादा RJD राजवल्लभ यादव के विवादित बयान पर बवाल, पूर्व विधायक कौशल यादव...

RJD राजवल्लभ यादव के विवादित बयान पर बवाल, पूर्व विधायक कौशल यादव ने किया पलटवार

राजवल्लभ यादव के विवादित बयान पर बवाल, पूर्व विधायक कौशल यादव का पलटवार | बिहार राजनीति

RJD राजवल्लभ यादव

Bihar, नवादा: बिहार की राजनीति में एक बार फिर सियासी विवाद छिड़ गया है। राजद विधायक विभा देवी के पति और पूर्व मंत्री राजवल्लभ यादव के विवादित बयान ने नया बखेड़ा खड़ा कर दिया है। उन्होंने 2 अगस्त को नारदीगंज में आयोजित जनसभा में तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव के निजी जीवन पर टिप्पणी कर दी। राजवल्लभ ने तेजस्वी यादव की शादी को लेकर सवाल उठाते हुए उनकी पत्नी राजश्री के हरियाणा से होने का जिक्र किया और आपत्तिजनक टिप्पणी की। साथ ही तेज प्रताप यादव और ऐश्वर्या राय के रिश्तों पर भी तंज कसा।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

पूर्व विधायक कौशल यादव

3 अगस्त को राजवल्लभ यादव का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही बवाल मच गया। राजद समर्थकों ने इसे लालू परिवार के खिलाफ सुनियोजित साजिश करार दिया और आरोप लगाया कि यह सब एनडीए की रणनीति का हिस्सा है। इस विवाद ने और तूल तब पकड़ लिया जब यह मुद्दा राजद के भीतर भी असहमति का कारण बन गया।

इसी कड़ी में पूर्व विधायक कौशल यादव ने रविवार को नवादा के प्रसाद बीघा में प्रेस वार्ता कर राजवल्लभ यादव को कड़ी फटकार लगाई। कौशल यादव ने कहा कि तेजस्वी यादव की पत्नी पर टिप्पणी करना बेहद अनुचित और शर्मनाक है। उन्होंने कहा, “राजश्री एक घरेलू महिला हैं। वह अपने दोनों बच्चों के साथ परिवार संभाल रही हैं। बिहार की जनता ने उन्हें सार्वजनिक रूप से देखा तक नहीं है। ऐसे में उनके चरित्र पर सवाल उठाना पूरी तरह गलत है।”

कौशल यादव ने भाजपा और एनडीए पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि करीब 10 साल पहले नीतीश सरकार ने एक बलात्कार मामले में राजवल्लभ यादव को जेल भेजा था। लेकिन अब भाजपा सरकार के संरक्षण में उन्हें जेल से बाहर निकाल दिया गया। यही कारण है कि आज वह इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं।

राजद नेताओं का कहना है कि यह पूरा विवाद विपक्ष की सोची-समझी चाल है, ताकि लालू परिवार और राजद को बदनाम किया जा सके। वहीं भाजपा और एनडीए की ओर से इस पर अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।

Exit mobile version