Home मुजफ्फरपुर प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी को ग्रामीणों ने पकड़ा करवाई शादी

प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी को ग्रामीणों ने पकड़ा करवाई शादी

इंस्टाग्राम से शुरू हुई प्रेम कहानी, ग्रामीणों ने पकड़कर कराई शादी | मुजफ्फरपुर न्यूज़

प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी को ग्रामीणों ने पकड़ा करवाई शादी

Bihar, मुजफ्फरपुर: सोशल मीडिया के इस दौर में रिश्तों की शुरुआत अब केवल परिवार और रिश्तेदारों तक सीमित नहीं रह गई है। मोबाइल और इंटरनेट के जरिए अब दोस्ती और प्यार की कहानियां अक्सर देखने को मिल रही हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है मुजफ्फरपुर जिले के सरैया प्रखंड अंतर्गत जैतपुर थाना क्षेत्र से, जहां इंस्टाग्राम से शुरू हुई एक प्रेम कहानी का अंत शादी के रूप में हुआ।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मिली जानकारी के अनुसार, लड़की और लड़के की मुलाकात कुछ महीने पहले इंस्टाग्राम पर हुई थी। दोनों के बीच चैटिंग का सिलसिला शुरू हुआ और धीरे-धीरे नजदीकियां बढ़ती चली गईं। बातचीत का यह दौर इतना आगे बढ़ा कि दोनों ने एक-दूसरे से मिलने का निर्णय लिया। इसी कड़ी में प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने उसके गांव पहुंचा।

लेकिन मुलाकात के दौरान दोनों पर ग्रामीणों की नजर पड़ गई। पहले तो ग्रामीणों ने प्रेमी-प्रेमिका को पकड़ लिया और फिर इसकी सूचना जैतपुर थाना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को थाने ले आई।

थाने में पूछताछ के बाद जब लड़का-लड़की के बारे में जानकारी जुटाई गई तो पता चला कि लड़की की उम्र 19 साल और लड़के की उम्र 23 साल है। यानी दोनों बालिग हैं और अपनी मर्जी से शादी करने का हक रखते हैं। इसके बाद दोनों पक्षों को बुलाकर समझाया गया।

दोनों परिवारों की सहमति और ग्रामीणों की मौजूदगी में आखिरकार प्रेमी-प्रेमिका को शादी के बंधन में बांध दिया गया। इस तरह इंस्टाग्राम पर शुरू हुई एक प्रेम कहानी अब वास्तविक जीवन में पति-पत्नी के रिश्ते में बदल गई।

ग्रामीणों ने भी इसे सामाजिक रूप से स्वीकार कर लिया और शादी की औपचारिकताएं पूरी कराई गईं। इस घटना की चर्चा अब पूरे इलाके में हो रही है और लोग इसे सोशल मीडिया की बदलती दुनिया का उदाहरण बता रहे हैं।

Exit mobile version